बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 2-0 से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया (Team India) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC FINAL) खेलने की प्रबल दावेदार थी. हालांकि न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों में शिकस्त के बाद अब भारतीय टीम का फाइनल खेलना मुश्किल लग रहा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अगर अब लगातार तीसरी बार फाइनल खेलना है, तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 4-0 से सीरीज में शिकस्त देनी होगी.
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में ऐसा करना बेहद मुश्किल काम है, लेकिन अगर टीम इंडिया ऐसा नही कर पाती है, तो भी वो फाइनल में अपनी जगह बना लेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतते ही WTC FINAL खेलेगा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज को अगर भारतीय टीम 4-0 से अपने नाम करती है, तो उसका फाइनल खेलना तय है. भारतीय टीम पिछले 10 सालों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रही है.
इन 10 सालों में टीम इंडिया ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शिकस्त दी है, तो 2 बार भारत में कंगारू टीम को हराया है. अब इस बार अगर भारतीय टीम 4-0 से ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही, तो उसका फाइनल खेलना तय है और भारतीय टीम को किसी और टीम के परिणाम पर निर्भर रहने की भी जरूरत नही होगी.
ऑस्ट्रेलिया से हारकर भी WTC FINAL खेल सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम 4-0 से अगर सीरीज जीतने में सफल नही रही तो भी उसका फाइनल (WTC FINAL) खेलना मुमकिन है. भारतीय टीम 4-0 से जीतने में नाकामयाब रही तो वो इस समीकरण से भी फाइनल में जगह बना सकती है.
- भारत को ऑस्ट्रेलिया 3-2 से हरा दे.
- न्यूजीलैंड-इंग्लैंड की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहे.
- साउथ अफ्रीका की श्रीलंका व पाकिस्तान दोनों से सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहे.
- ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 0-0 से ड्रॉ खेलना पड़े.