टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज 25वां मुकाबला भारत और यूएसए (IND vs USA) के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) और यूएसए के बीच ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. भारत और अमेरिका दोनों ही देशों ने अब तक 2-2 मैच जीतकर पॉइंट टेबल (ICC T20 World Cup 2024 Points Table) के टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का रनरेट अमेरिका से बेहतर है, इसीलिए भारत की टीम नंबर 1 पर है, जबकि यूएसए नंबर 2 पर मौजूद है.
भारतीय टीम (Team India) अगर ये मैच जीतती है, तो सुपर 8 में उसकी जगह पक्की हो जायेगी. भारत के अलावा यूएसए की टीम भी अगर आज का मैच जीतती है, तो उसकी जगह भी सुपर 8 में पक्की हो जाएगी, वहीं अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों की सुपर 8 में एंट्री हो जाएगी.
इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है Team India से छुट्टी
भारतीय टीम (Team India) अपने पिछले 2 मैच जीतकर आई है, लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम से आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पिछले 2 मैचों में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
आज होने वाले तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो सकती है. वहीं रविंद्र जडेजा भी गेंद और बल्ले से प्रभाव डालने में असफल रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.
अमेरिका के खिलाफ कुछ ऐसी होगी Team India की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
बिना बदलाव के उतर सकती है अमेरिका
बात अगर अमेरिका की करें तो अमेरिका टीम, भारत के खिलाफ बिना बदलाव के साथ उतर सकती है. अमेरिका की टीम पुरे तरह से भारतीय मूल के खिलाड़ियों से भरी हुई है. अमेरिका की प्लेइंग इलेवन में 8 भारतीय खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं.
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान.