IND vs BAN TEAM INDIA ICC CT 25 PLAYING XI
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से 2 दिन पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, इन 4 की हुई छुट्टी

Team India: आईसीसी की सबसे मोस्ट अवेटेड टूर्नामेंट की शुरुआत कल 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ पहले मैच से होगी. वहीं भारतीय टीम (Team India) 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाली है. बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) भी टीम इंडिया के साथ दुबई पहुंच चुकी है. हालांकि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है.

भारतीय टीम (Team India) के कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने दुबई पहुंचते ही भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया है और स्वदेश लौट गये हैं, अब कब तक वो टीम इंडिया से जुड़ेंगे इसकी कोई जानकारी सामने नही आई है.

मोर्ने मोर्कल के पिता का हुआ निधन

भारतीय टीम (Team India) जब दुबई पहुंची तो इसके कुछ समय बाद ही मोर्ने मोर्कल ने टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया और स्वदेश लौट गये. मोर्ने मोर्कल भारतीय टीम के साथ अभ्यास के दौरान नही दिखे, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो भारतीय टीम के साथ नही हैं और स्वदेश लौट गये हैं. मोर्ने मोर्कल को लेकर अभी तक कोई अपडेट नही आया है.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोर्ने मोर्कल के पिता का निधन हो गया है, जिसके वजह से उन्होंने टीम इंडिया का साथ छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया है. अब भारतीय टीम में उनकी वापसी कब तक होगी इस पर भी संदेह बना हुआ है.

मोर्ने मोर्कल को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मोर्ने मोर्कल अगर साउथ अफ्रीका चले गये हैं, तो कब तक वापस लौटेंगे? क्या मोर्ने मोर्कल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के साथ होंगे? अगर मोर्ने मोर्कल चैम्पियंस ट्रॉफी में वापस नहीं लौटे तो कौन उनकी जगह लेगा?

रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरेगी Team India

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरने वाली है. भारतीय टीम ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है और बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. भारतीय टीम को विश्व कप 2007 के दौरान बांग्लादेश की टीम बड़ा उल्टफेर करके हरा चुकी है, लेकिन आज तक बांग्लादेश की टीम ने भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में कभी नही हराया है.

इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथी में होगी. वहीं टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल के हाथो में है. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की कमान संभाले नजर आयेंगे.

ALSO READ: रोहित-कोहली के भरोसे नहीं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम में करायी अपने मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री