Team India: ना विराट ना रोहित, मयंक यादव-ऋतुराज समेत 6 खिलाड़ी की टेस्ट टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बदल जायेगी भारतीय टीम
Team India: ना विराट ना रोहित, मयंक यादव-ऋतुराज समेत 6 खिलाड़ी की टेस्ट टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बदल जायेगी भारतीय टीम

Team India अब तीनों ही फॉर्मेट में बदलाव के दौर से गुजर रहा है। टी20 फॉर्मेट में वो चेंज नजर आने लगा है, जिसके कारण ही अब बारी टेस्ट क्रिकेट की आ गई है। जहाँ पर भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बदलाव देखने को मिल सकता है। हैरान करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम में से 7 चेहरे गायब होने वाले हैं।

बदलाव के दौर से गुजर रही है Team India

टेस्ट क्रिकेट में एक समय राज कर रही Team India को अब अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से ही लगातार कहा जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही कुछ बड़ा करने वाली है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अब बोर्ड और टीम मैनेजमेंट टी20 की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है।

जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बड़े बदलाव नजर आयेंगे। रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं बल्लेबाजी में उनकी जगह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे साईं सुदर्शन ले सकते हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी पंत की तरह टीम में बने रहेंगे। हालांकि केएल राहुल और सरफराज खान को टीम बाहर करके देवदत्त पडिक्कल को फिर से मौका दे सकती है।

गेंदबाजी में भी दिखने वाला है चेंज

बात गेंदबाजी की करें तो Team India वहां भी बड़े बदलाव करने वाली है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को टीम बाहर करके उनकी जगह अब वाशिगंटन सुंदर और अक्षर पटेल को देने वाली है। वहीं तीसरे विकल्प के रूप में कुलदीप यादव मौजूद रहेंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए हर्षित राणा, यश दयाल और मंयक यादव को मौका दिया जाएगा। वहीं तेज गेंदबाजी आलरांउडर के रूप में अब नीतीश कुमार रेड्डी को भी लगातार Team India में खेलने का मौका मिलेगा।

यहाँ पर देखें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद कैसी नजर आएगी Team India

यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़,  देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, यश दयाल, मंयक यादव।

ALSO READ:Gautam Gambhir और द्रविड़ से भी बेहतर कोच है टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, बतौर कोच नही हारा एक भी सीरीज, बनेंगे नए कोच