Team India और England के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी। इस श्रृंखला के साथ Team India आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान तो नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि रोहित के रिटायरमेंट के बाद यह पहला मौका होगा। जब टीम England का दौरा करेगी। इसके साथ ही Team India को एक और बड़ा झटका लगा हैं। टीम का तेज गेंदबाज चोटिल हो गया हैं।
England टूर से पहले Team India का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल
England टूर से पहले Team India को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ गेंदबाज चोटिल होकर इंग्लैंड का दौरा नहीं कर पाएंगे। दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव है। मयंक यादव दोबारा से बैक इंजरी का शिकार हो गए हैं। हालांकि यह बात तो पक्की है की Team India के साथ वह लंदन नहीं जाएंगे। मयंक यादव चोटिल होने के कारण न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि आईपीएल में लखनऊ की टीम को भी एक बड़ा झटका लगा हैं ।
England टूर का हिस्सा थे मयंक
मैदान पर अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए जाने-जाने वाले मयंक यादव इन दिनों अपने ज्यादा से ज्यादा समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में बता रहे हैं। बता दें कि मयंक पहले से भी चोटिल थे और एक बार फिर दोबारा उन्हें चोट लग गई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के समय मयंक यादव के ऑस्ट्रेलिया जाने की चर्चा चल रही थी। वहीं आईपीएल में वापसी के बाद इस खिलाड़ी को इंग्लैंड टूर पर भी Team India के साथ भेजने पर चर्चा जोरों पर थी। लेकिन अब खिलाड़ी दोबारा से चोटिल हो गए हैं।
मयंक यादव के क्रिकेट आकड़ें
बात है अगर मयंक यादव के क्रिकेट आकड़ों की करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में कुल एक ही मुकाबला खेला है और इस दौरान वह 2.65 की इकोनॉमी से दो विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। आईपीएल में खिलाड़ी ने अब तक छह मुकाबले में 6 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए हैं।