IND vs ZIM Team India 3rd t20I reports

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe National Cricket Team) 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए और भारतीय टीम ने 23 रनों से ये मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना लिया है.

Team India के ओपनर बल्लेबाजों ने आज मचाया धमाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए पारी की शुरुआत आज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने किया. आज दोनों ही बल्लेबाज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे. यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंदों में 36 तो शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली.

वहीं आज अभिषेक शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ और वो उस फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके. आज अभिषेक शर्मा ने 9 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए.

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन आज कुछ खास नहीं कर सके, उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए. वहीं रिंकू सिंह को सिर्फ 1 गेंद खेलने का मौका मिला और उन्होंने उस गेंद पर सिर्फ 1 रन ही बनाया.

Team India के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही जिम्बाब्वे पर बनाया दबाव

भारत (Team India) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने शुरुआत में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. वेस्ली मधेवेरे ने 1, तदिवानाशे मारुमनी ने 13, ब्रायन बेनेट ने 4, कप्‍तान सिकंदर रजा ने 15 और जॉनाथन कैंपबेल ने 1 रन बनाया. इन बल्लेबाजो के खराब प्रदर्शन  की वजह जिम्बाब्वे ने अपने 5 विकेट सिर्फ 39 रनों पर गंवा दिया.

इसके बाद डायोन मायर्स और क्लाइव मैडेंडे ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने 6वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई. भारत के लिए खतरनाक हो रही इस साझेदारी को वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ा, उन्‍होंने क्‍लाइव मैडेंडे को अपना शिकार बना पवेलियन की राह दिखाई. क्लाइव मैडेंडे ने इस दौरान 26 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए.

इसके बाद आने वाले नये बल्लेबाज वेलिंगटन मसाकाद्जा ने डायोन मायर्स के साथ जिम्बाब्वे के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी. हालांकि दोनों मिलकर जिम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सके और जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. डायोन मायर्स ने जहां 49 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 10 गेंदों में 18 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौके और 1 छक्के निकले.

भारत (Team India) की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, तो वहीं आवेश खान को 2 और खलील अहमद को सिर्फ 1 विकेट मिला. इसके अलावा बाकी भारतीय गेंदबाजों के विकेट का खाता खाली रहा.

ALSO READ: भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार, गौतम गंभीर से अलग है बीसीसीआई की पसंद