IND vs ZIM Team India

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया, टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पिछले मैच की गलती सुधारी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आज बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 234 रन बनाए और जिम्बाब्वे (Zimbabawe National Cricket Team) के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा.

जिम्बाब्वे की टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और पिछले मैच की हार का बदला लेते हुए भारतीय टीम (Team India) ने ये मैच जीता और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया.

Team India के बल्लेबाजों ने आज लिया पिछले मैच का बदला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत आज भी बेहद खराब रही. भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने किया. कप्तान शुभमन गिल आज कुछ खास नहीं कर सके और 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद डेब्यू मैच में बिना खाता खोले आउट हुए अभिषेक शर्मा ने आज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और आज शतकीय पारी खेली.

शुभमन गिल के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय पारी को संभाला. दूसरे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने अकेले ही 100 रनों की पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 47 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाए.

इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने टीम इंडिया (Team India) की पारी को संभाला दोनों ही बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. वहीं रिंकू सिंह ने अंतिम 2 ओवरों में रनगति को बढ़ाया और 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन बनाए.

इन बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाया. जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंगटन मसकदजा को 1-1 विकेट मिले.

जिम्बाब्वे की टीम 134 रनों पर ही हुई आलआउट

जिम्बाब्वे के लिए पारी की शुरुआत आज भी वेस्ले मधेवी और इनोसेंट काइया ने किया. हालांकि इनोसेंट काइया सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद वेस्ले मधेवी और ब्रायन बेनेट ने जिम्बाब्वे की पारी संभाली, इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 36 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को मुकेश कुमार ने ब्रायन बेनेट को आउट करके किया. ब्रायन बेनेट ने 9 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाए.

हालांकि इसके बाद जिम्बाब्वे के विकेट गिरने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. ब्रायन बेनेट के आउट होने के बाद आने वाले बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटने लगे और वेस्ले मधेवी एक छोर पर खड़े रहे. जोनाथन कैंपबेल ने 18 गेंदों में 10 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके.

अंत में ल्यूक जोंगवे ने वेस्ले मधेवी के साथ मिलकर जिम्बाब्वे के लिए लड़े, लेकिन वेस्ले मधेवी को 43 रनों के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई ने स्टंप उखाड़ दिया और पवेलियन की राह दिखा दी. वहीं ल्यूक जोंगवे भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके मुकेश कुमार ने उन्हें 33 रनों के निजी स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथो कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 18.4 ओवरों में 134 रनों पर आलआउट हो गई.

भारत (Team India) की तरफ से आवेश खान और मुकेश कुमार को 3-3 विकेट मिले, वहीं रवि बिश्नोई को 2 और वाशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला.

ALSO READ: PM Narendra Modi ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी को क्यों नहीं लगाया हाथ? वजह आई सामने