Team India won t20 world cup 2024

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्द्धशतक अक्षर पटेल (Axar Patel) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) 9 रन से ये मैच गंवा बैठी. इसी के साथ भारत ने दूसरी बार टी20 ट्रॉफी अपने नाम किया.

विराट कोहली ने फॉर्म में की वापसी, Team India ने लगाए 176 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया. रोहित शर्मा आज सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. भारतीय टीम अभी इस झटके से उभर पाती की टीम इंडिया (Team India) ने 2 और विकेट ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के रूप में गंवा दिया. इसके बाद भारतीय टीम के रनों पर जैसे अंकुश लग गया.

भारत की पारी को संभाला अक्षर पटेल और विराट कोहली ने, इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई, ये साझेदारी जैसे ही खतरनाक साबित हो रही थी भारत ने अक्षर पटेल का विकेट रनआउट के रूप में गंवा दिया. इस दौरान अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए.

इसके बाद विराट कोहली का साथ दिया शिवम दुबे ने उन्होंने तेज गति से रन बनाना शुरू किया और विराट कोहली अपना विकेट बचाकर खेलते रहे. विराट कोहली ने जैसे ही अर्द्धशतक लगाया उन्होंने रनगति को बढ़ाया. विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए. तो वहीं शिवम दुबे ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 176 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और एनरिक नोर्त्जे को 2-2 विकेट मिले. वहीं मार्को यांसेन और कगिसो रबाडा को 1-1 विकेट मिले.

साउथ अफ्रीका ने जीता हुआ मैच गंवाया

भारत (Team India) द्वारा दिए गये 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने भी उसी अंदाज में शुरुआत की, जिस अंदाज में भारत ने किया था. साउथ अफ्रीका की टीम 15 ओवर तक मैच में बनी रही. हालांकि मैच का रुख बदला हार्दिक पंड्या ने, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे और उसके 2 सबसे विश्वासपात्र बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे.

हार्दिक पंड्या आए और क्लासेन को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह आए और उन्होंने मार्को यांनसेन को पवेलियन भेज दिया. 19 वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 4 रन दिया और अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या के पास 17 रन बचाने को थे. उन्होंने पहले ही गेंद पर डेविड मिलर को आउट किया और उसके बाद से मैच भारत के हाथ में था.

20वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिया और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज भारत को 8 रनों से जीत दिला दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया.

ALSO READ: अपने फेयरवेल मैच में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा, फैंस के बीच पसरा मातम, पत्नी रितिका की आँखों में थे आंसू, देखें वीडियो