icc t20 world cup 2024 INDIA BEATS ENGLAND BY 68 RUNS

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) लगातार एक के बाद एक मैच जीत रही है. भारतीय टीम ने लगातार 7 मैच जीते हैं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस टीम ने सिर्फ मैच नहीं जीते हैं, बल्कि एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) जैसी टीमों को मात दिया. भारतीय टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) का बदला लिया, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया.

वहीं इसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल हार का बदला लिया है. भारत को जिस तरह से 2022 में इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में हराया था, ठीक उसी तरह से भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त दी और रोहित शर्मा की इस जख्मी टीम ने अपना बदला पूरा किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India ने मचाया कहर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने शानदार बल्लेबाजी करने का परिचय दिया. भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 57 और सूर्यकुमार यादव के 47 रनों की बदौलत एवं अंत में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

भारत (Team India) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहले झटका टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो रहे जोस बटलर के रूप में लगा. जोस बटलर 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हैरी ब्रूक ने 25 और जोफ्रा आर्चर ने 21 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को नहीं छू सका. इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज तो डबल डिजिट के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.

भारत की तरफ से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके, तो वहीं जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले. बाकी के 2 बल्लेबाज रनआउट होकर पवेलियन लौटे.

भारत ने लिया नवंबर 2022 का बदला

भारतीय टीम (Team India) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले टी20 विश्व कप हार का बदला लिया है. पिछले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था. इस बार भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 17वें ओवर में शिकस्त देकर अपना हिसाब बराबर किया.

टी20 विश्व कप 2022 में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने विराट कोहली की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए थे, जिसे इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही हासिल कर लिया था. इसी के साथ इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाया और फाइनल भी अपने नाम किया.

ALSO READ: ‘ऊपर डाले तो देता हूँ’ स्टंप माइक में कैद हुई रोहित शर्मा की आवाज, लियाम लिविंगस्टोन को कहकर मारा छक्का