Team India beats England by 68 runs

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज का सेमीफाइनल मुकाबला भारत (Team India) और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने आज गजब की बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) हासिल नहीं कर सकी और भारत ने इस मैच में जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत ने इस मैच को 68 रनों से जीता.

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की बदौलत Team India ने गाड़ा झंडा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की. विराट कोहली आज कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद आए ऋषभ पंत भी आज कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय पारी को संभाला और दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 39 गेंदों में 57 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बने. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और सिर्फ 11 रन स्कोर बोर्ड में जुड़ने के बाद 36 गेंदों में 47 रन बनाकर अपना विकेट जोफ्रा आर्चर को देकर चलते बने.

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने भारतीय (Team India) पारी को संभाला और भारतीय स्कोरबोर्ड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों में 23 तो रविंद्र जडेजा ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए.

शिवम दुबे आज कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. शिवम दुबे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर पटेल ने 6 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो वहीं आदिल राशिद, सैम करन, रिस टॉपली और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिले.

भारतीय गेंदबाजो के सामने ताश के पत्तो की तरह बिखरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी

भारत (Team India) द्वारा दिए गये 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत तो बेहद शानदार रही. जोस बटलर ने आते ही अटैक करना शुरू कर दिया. जोस बटलर, भारत के लिए खतरनाक हो रहे थे, लेकिन अक्षर पटेल ने आते ही अपने ओवर की पहली गेंद पर उन्हें ऋषभ पंत के हाथो विकेट के पीछे कैच कराया. जोस बटलर ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए.

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट को जसप्रीत बुमराह ने 5 रनों पर पवेलियन लौट दिया. इसके बाद अपना दूसरा ओवर लेकर लौटे अक्षर पटेल ने जॉनी बैरेस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया. हैरी ब्रूक ने जरुर 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें कुलदीप यादव ने अपने स्पिन जाल में फंसाया और पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.

इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और पूरी टीम मात्र 103 रनों पर आलआउट हो गई. भारत ने ये मैच 68 रनों से अपने नाम किया.

कप्तान जोस बटलर की गलती से हारी इंग्लैंड

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आज टॉस के समय सबसे बड़ी गलती कर बैठे. टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिससे भारतीय (Team India) कप्तान बेहद खुश नजर आए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा अगर मैंने टॉस जीता होता, तो पहले बल्लेबाजी ही करता और जोस बटलर ने मुझे वो दे दिया जो मै चाहता था.

पिच को लेकर एक्सपर्ट पहले ही बोल चुके थे कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ही सही होगा, क्योंकि जैसे-जैसे धुप होगी पिच स्लो होती जाएगी. अंत में हुआ भी वही जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.

ALSO READ: IND vs ENG, TOSS: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को दी बल्लेबाजी, बारिश के चलते रोहित ने चला मास्टर प्लान, देखें प्लेइंग XI