ind vs sl 3rd T20i super over win Team India

भारत (Team India) और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट टीम खेला गया. अब तक इस सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके थे. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) को शिकस्त दी थी. पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 43 रनों से शिकस्त दी थी, तो वहीं दूसरा मैच वर्षा प्रभावित रहा, जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था.

आज श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे, जिसे श्रीलंका ने 20 ओवरों में हासिल कर लिया, लेकिन वो लक्ष्य को हासिल नही कर सके और मैच सुपर ओवर में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने पहली गेंद पर मैच अपने नाम किया.

Team India की रणनीति नही रही फ्लॉप, बल्लेबाजों ने किया निराश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत किया, लेकिन यशस्वी जायसवाल अभी सिर्फ 10 रन ही बना सके थे कि महेश तीक्ष्णा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद आए नये बल्लेबाज संजू सैमसन आज फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. उनके जाने के बाद रिंकू सिंह भी सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने.

3 झटके लगने के बाद शुभमन गिल का साथ देने कप्तान सूर्यकुमार यादव आए, लेकिन ये दोनों अभी सिर्फ 16 रन ही स्कोर में जोड़ सके थे कि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. सूर्यकुमार यादव के बाद आए नये बल्लेबाज शिवम दुबे ने 13 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने 48 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा लिया था.

शिवम दुबे के आउट होने के बाद शुभमन गिल और रियान पराग के बीच में 54 रनों की साझेदारी हुई और भारत ने 100 रनों के आंकड़े को पार किया, इस दौरान शुभमन गिल 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शुभमन गिल के जाने के बाद रियान पराग ने 26 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ी.

आखिर में वाशिंगटन सुंदर ने रवि बिश्नोई के साथ मिलकर भारत (Team India) को निर्धारित 20 ओवरों में 137 रनों तक पहुंचाया. वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए, तो रवि बिश्नोई ने 8 रनों का योगदान दिया.

श्रीलंका की तरफ से महेश तीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा 3 और वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके.

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खराब शुरुआत के बाद टेके घुटने

श्रीलंका की टीम जब भारत द्वारा दिए गये 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पथुम निशांका और कुसल मेंडिस ने शानदार साझेदारी निभाई और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने पथुम निशांका को रियान पराग के हाथो कैच कराकर तोड़ा. इसके बाद कुसल मेंडिस और कुसल परेरा ने श्रीलंका की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 110 रनों तक पहुंचा दिया.

भारत के लिए खतरनाक साबित हो रही इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने ही कुसल मेंडिस को 43 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा. इसके बाद आने वाले बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा ने 3 और कप्तान चरित असलंका बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. लगातार 2 विकेट गिरने के बाद कुसल परेरा दबाव में आए और रिंकू सिंह की गेंद पर उन्ही को कैच थमा 46 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये.

इसके बाद श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने 3, कामिंदु मेंडिस ने 1 और चामिंदु विक्रमसिंघे ने 4 रन बनाए, इन बल्लेबाजों की बदौलत श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 137 रन ही बना सकी.

सुपर ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने पलटा मैच

मैच सुपर ओवर में गया, तो भारतीय कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव से कहा कि गेंद वाशिंगटन सुंदर को सौंपे. कप्तान ने वही किया और वाशिंगटन सुंदर ने पहली गेंद डाली जो वाइड रही और श्रीलंका को फ्री का 1 रन मिला. इसके बाद उनकी दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस ने 1 रन लिया.

इसके बाद आए नये बल्लेबाज कुसल परेरा ने अगली गेंद पर रवि बिश्नोई को कैच थमा दिया, जिसके बाद पथुम निशांका बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें ऐसा फंसाया कि वो भी अगली ही गेंद पर रिंकू सिंह को कैच थमाकर चलते बने और भारत को जीत के लिए 3 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर हासिल कर लिया और भारत (Team India) ने ये मैच के साथ सीरीज भी 3-0 से अपने नाम किया.

ALSO READ: गौतम गंभीर की कोचिंग में टी20 सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर हैं सूर्यकुमार यादव, सीरीज जीतने के बाद कह दी ये बड़ी बात