IND vs BAN Team India Rohit Sharma

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज का मुकाबला भारत (Team India) और बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बांग्लादेश (IND vs BAN) के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के कप्तान के इस फैसले को गलत साबित किया और पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया.

भारतीय टीम (Team India) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 196 रन बनाए, जिसे बांग्लादेश की टीम हासिल नहीं कर सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Team India के लिए हार्दिक, विराट और रोहित समेत पंत और शिवम दुबे का चला बल्ला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की. दोनों ही बल्लेबाजों ने आज फॉर्म में वापसी की और पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की. 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा शाकिब अल हसन का शिकार बने. इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन खतरनाक हो रही इस साझेदारी को तंजीम हसन शाकिब ने विराट कोहली को आउट करके किया.

विराट कोहली ने आज 28 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. इसके बाद तंजीम हसन शाकिब के अगले गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाया और अगल ही गेंद पर लिट्टन दास को कैच थमा बैठे. एक ही ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत का साथ देने के लिए शिवम दुबे आए.

शिवम दुबे और ऋषभ पंत की साझेदारी बांग्लादेश के लिए खतरनाक साबित हो रही थी, लेकिन इसी बीच ऋषभ पंत ने एक खराब शॉट खेला और रिशाद होसैन की गेंद पर तंजीम हसन शाकिब को कैच थमा बैठे. ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश को खूब परेशान किया.

शिवम दुबे ने आज रिशाद होसैन की गेंद पर आउट होने से पहले 3 छक्के की मदद से 24 गेंदों में 34 रन बनाए. शिवम दुबे के आउट होने के बाद टीम इंडिया (Team India) की पारी का जिम्मा हार्दिक पंड्या ने लिया और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 27 गेंदों का सामना किया. हार्दिक पंड्या के बल्ले से आज 3 छक्के और 4 चौके निकले.

बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन शाकिब और रिशाद होसैन ने 2-2 विकेट लिए तो रोहित शर्मा का एकलौता विकेट शाकिब अल हसन के खाते में आया.

Team India के गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने

भारत (Team India) द्वारा दिए गये 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी की शुरुआत इस मैच में बेहतर रही. लिट्टन दास और तंजीद हसन के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को हार्दिक पंड्या ने लिट्टन दास को 13 रनों पर आउट करके तोड़ा.

इसके बाद तंजीद हसन का साथ देने के लिए कप्तान नजमुल हसन शांतो आए. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन खतरनाक हो रही इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा. इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज आते और जाते रहे, लेकिन एक छोर पर कप्तान नजमुल हसन शांतो डंटे रहे.

हालांकि 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भारत (Team India) के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अर्शदीप सिंह के हाथो कैच कराकर पवेलियन भेजा.

कप्तान नजमुल हसन शांतो के आउट होने के बाद बांग्लादेश के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. रिशाद होसैन ने 10 गेंदों में 24 रन जरुर बनाए, लेकिन बाकी किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से ये मैच गंवा बैठी.

कप्तान नजमुल हसन शांतो के इस बेवकूफी से जीता हुआ मैच गंवा बैठा बांग्लादेश

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने आज एक बड़ी बेवकूफी की, इस मैच में टॉस बेहद महत्वपूर्ण था, लेकिन उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बांग्लादेश के लिए किसी काल से कम साबित नहीं हुआ. अगर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करती तो शायद इस मैच का परिणाम कुछ और होता.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि ये पिच स्लो है और जैसे जैसे धुप बढ़ेगी, पिच और स्लो होती जायेगी. रोहित शर्मा ने कहा था कि दूसरे पारी में इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा.

ALSO READ: टॉस के दौरान बांग्लादेश के कप्तान से हुआ बड़ा ब्लंडर, हंसने लगे रोहित शर्मा, जानिए क्यों स्लो पिच पर नजमुल हसन शांतो ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला