team india against England T20

Team India: बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में आगामी साल 2024-25 के होम सीजन की घोषणा की है। इसकी शुरुआत बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) भारत दौरे पर आएगी। जबकि इस सीजन का अंत इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) करके जाएगी। जो इस दौरे पर तीन वन-डे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

इस सीरीज में भारत (Team India) की भविष्य टी20 टीम नजर आ सकती है। आइए जानते हैं इस टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम के बारे में।

हार्दिक पंड्या के जिम्मे होगी Team India की कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तब तक टी20 टीम का शायद ही हिस्सा रहें, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार ये टी20 विश्व कप रोहित शर्मा और विराट कोहली का अंतिम टी20 विश्व कप और सीरीज होगा।

रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के नियमित कप्तान बन सकते हैं। इसके बाद आगे सीरीज में भी वें इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

वहीं इस टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या के साथ कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इनमें आवेश खान, रवि बिश्नोई, रितुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए मौका मिल सकता है।

22 जनवरी से होगी इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरूआत

भारत और इंग्लैंड 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। श्रृंखला का पहला मुकाबला चेन्नई में स्थित चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा मैच 25 जनवरी को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में, तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में, चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे के नेहरू स्टेडियम में व आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि ये सभी मुकाबला शाम 7 बजे से शुरु होंगे।

इंग्लैंड दौरे के लिए सम्भावित Team India

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उपकप्तान), रियान पराग, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद व आवेश खान।

ALSO READ: टीम इंडिया में खेलने लायक नहीं हैं ये 5 आईपीएल खिलाड़ी, अजित अगरकर से नजदीकी की वजह से हैं भारतीय टीम का हिस्सा