भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टेस्ट सीरीज के लिए भी बांग्लादेश के खिलाफ वाली टीम को मौका दिया है. वही अब एक और और टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बता दें. हांग-कांग सिक्सेस के नाम से इस टूर्नामेंट का ऐलान हुआ है. इसे ऑस्ट्रेलिया समेत 12 देश हिस्सा लेंगी. भारत के तरफ से टीम का ऐलान हो चुका है. ये टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा.
7 खिलाड़ी की टीम इंडिया का हुआ ऐलान
हांग-कांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम के कप्तान रॉबिन उथप्पा बने है. बता दें, टीम में सारे खिलाड़ी संन्यास लिए खिलाड़ियों को ही चुना गया है. इसमें उथप्पा के बाद केदार जाधव को शामिल किया गया है केदार जाधव ने भी सभी प्रारूपो से संन्यास ले चुके है. इसमें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अनोज तिवारी को चुना गया है. बाकी तीन खिलाड़ी शाहबाज नदीम, भरत चिपली, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह दी गयी है.
ऐसे देख सकते है लाइव प्रसारण
हांग-कांफ सिक्सेस 1992 से खेला जा रहा है. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शेन वार्न, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनथ जयसूर्या, अनिल कुंबले, उमर अकमल, ग्लेन मैक्सवेल और डेमियन मार्टिन जैसे खिलाड़ी खेल चुके है. वही 2005 में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. मैच 10 ओवर का होता है, इसमें 5 ओवर एक टीम खेलेगी.
विकेटकीपर को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजी कर सकते है. अंतिम खिलाड़ी अकेले बल्लेबाजी भी कर सकता है. इस टूर्नामेंट में पहला मैच टीम इंडिया 1 नवंबर को दोपहर 2 बजे हांगकांग के समय पर पाकिस्तान की मजबूत टीम से भिड़ेगा. इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जायेगा.