भारतीय टीम (Team India) को इस महीने की 22 तारीख से इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) हारकर स्वदेश लौट आई है. अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है.
इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद एक और गेंदबाज चोटिल होकर टीम इंडिया से लगभग 1 महीने के लिए बाहर हो गया है.
Team India के घातक गेंदबाज आकाश दीप हुए चोटिल
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे, इस दौरान उन्हें 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था, इस दौरान उन्होंने दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 54 की औसत से 5 विकेट झटके थे. आकाश दीप को 5वें टेस्ट मैच में मौका मिलना तय था, लेकिन मैच से पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और जानकारी दी कि आकाश दीप की पीठ में चोट लगी है और वो 5वें टेस्ट मैच का हिस्सा नही होंगे.
इसके बाद आकाश दीप की जगह 5वें टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को शामिल किया गया था, जिन्होंने अंतिम टेस्ट मैच की दोनों पारियां मिलाकर 6 विकेट झटके थे. अब आकाश दीप को लेकर खबर आ रही है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में हिस्सा नही ले पायेंगे, आकाश दीप इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी रिकवरी कर रहे हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो वो अगले 1 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह हुए इंग्लैंड सीरीज से बाहर?
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गये थे, इस दौरान उन्होंने पहले पारी में भारत के 179 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को मात्र 175 रनों पर समेट दिया था.
रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे, लेकिन एक रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जायेगा, लेकिन वो शुरुआती मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नही होंगे, लेकिन अंतिम मैच से टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे.
वहीं एक दूसरे रिपोर्ट की मानें तो जसप्रीत बुमराह जल्द ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम और अपने निजी डॉक्टर से सलाह लेंगे, इसके बाद ही वो आगे खेलने पर फैसला लेंगे.