Team India Test

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बाद अब भारतीय टीम (Team India) अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से भिड़ेने जा रही है। दोनों टीमों के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में होगा। यह सीरीज भारत की इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Final) में आखिरी घरेलू सीरीज होगी। इसके बाद भारतीय टीम (Team India) नंवबर में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्राॅफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलेगी।

लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आईये जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में।

अंजिक्य रहाणे ने खेल लिया है Team India के लिए अपना अंतिम मैच

अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान है। उन्हें भारतीय टेस्ट टीम (Team India) का संकट मोचक भी कहा जाता है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। इनमें उनकी आखिरी पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेली गई भी थी। लेकिन लंबे समय आउट फॉर्म रहने के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

अजिंक्य रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। रहाणे भारतीय टीम को तीन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई है।

ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आखिरी टेस्ट श्रृंखला भी भारतीय टीम ने इनके ही नेतृत्व में जीती थी। लेकिन अब नवंबर में होने वाली सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया था तो वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देगें।

चेतेश्वर पुजारा से भी आगे बढ़ चुकी है Team India

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली है। लेकिन पिछले कुछ समय से पुजारा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। जिसके कारण उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है।

चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार 2023 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक बनाए। पुजारी ने साल 2018-19 और 2020-21 वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ALSO READ: रोहित कप्तान, बुमराह रिटेन, आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, टूटेगा 18 खिलाड़ियों का दिल