Team India: मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में केवल एक ही चीज के चर्चें हैं और वह है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जिसमें इस बार कुल 8 देशों की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह सभी टीमें एशिया कप के लिए तैयारी काफी जोर शोर से कर रही हैं, क्योंकि अब एशिया कप का आगाज होने में कुछ दिनों का ही समय बाकी रह गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एशिया कप 2025 T20 प्रारुप में खेला जाने वाला है। इसलिए भारतीय टीम (Team India) की पूरी कोशिश होगी कि इस सीजन का खिताब भारतीय टीम के पास ही। लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चुन लिया है। जो कि इस सीरीज में टीम का हिस्सा होने वाले हैं, तो आइए आपको भी इसके बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।
इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है Team India की कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए बोर्ड जिस टीम का ऐलान करेंगी उसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में नही सौंपी जाएगी।
दरअसल मौजूदा समय में एशिया कप के लिए सुर्यकमुार यादव को टीम में शामिल किया गया है। इसलिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में आराम देने का विचार बनाया जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) की कमान अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी जा सकती है।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में वापसी
सूत्रों के मुकाबित न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए बोर्ड जिस टीम का ऐलान करने वाली है। उसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों कि वापसी कराई जाने वाली है। इन खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है।
दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने बीते कुछ समय में काफी विस्फोटक प्रदर्शन दिखाया है। इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज का शेड्यूल
न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मुकाबले के शेड्यूल की बात करें तो यह सीरीज अगले साल यानी 2026 के पहले महीने में यानी कि जनवरी 2026 में खेली जाने वाली है। सबसे खास तो यह है कि इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का भारत का दौरा करने वाली है।
इस सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को, दूसरा मैच 23 जनवरी को, तीसरा मैच 25 जनवरी को चौथा मैच 28 जनवरी को, 31 जनवरी को खेला जाने वाला हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित Team India
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।