Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोहित (कप्तान), अय्यर (उपकप्तान ) कोहली, बुमराह, हार्दिक… साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!

Team India Rohit Sharma BCCI Virat

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रेड बॉल का क्रिकेट इस सीरीज में बराबरी के साथ ही समाप्त हो चुका है। हालांकि भारत (Team India) को इसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ व्हाइट बॉल ODI  की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। भारत की मेजबानी में यह सीरीज 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए ODI काफी ज्यादा अहम साबित हो सकती है।

हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस अहम ODI सीरीज में विराट कोहली के साथ-साथ कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के उप कप्तान में भी बदलाव हो सकता है।

साउथ अफ्रीका ODI के खिलाफ यह खिलाड़ी बनेगा Team India का उपकप्तान

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI  सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारत अपने घरेलू मैदान में ही 30 नवंबर से इस सीरीज को खेलेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की कमान जहां रोहित शर्मा संभालेंगे तो वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

श्रेयस के पास कप्तानी के तौर पर भी काफी अच्छी आंकड़े मौजूद हैं। जिसकी वजह से बीसीसीआई इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान बनने के बारे में सोच रही है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का जलवा

टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह एक बार मैदान में फिर से अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे।

हालांकि टॉप ऑर्डर में शुभमन और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, तो वहीं केएल राहुल भी टीम में सीनियर खिलाड़ी के तौर पर नजर आ सकते हैं। जबकि मिडिल ऑर्डर को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर संभालते नजर आएंगे।

इन ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों को मिल सकती है जगह

अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की करें तो हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के साथ-साथ हर्षित राणा को भी गंभीर मौका दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह की वापसी संभव होती हुई दिखाई दे रही है।

हालांकि कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती टीम में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं। जबकि मोहम्मद शमी, अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी यूनिट को संभालेंगे।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत वनडे सीरीज शेड्यूल

30 नवंबर, पहला वनडे- JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
03 दिसंबर, दूसरा वनडे – शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
06 दिसंबर, तीसरा वनडे- डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने किया कप्तान बदलने का फैसला, संन्यास ले चूका ये दिग्गज खिलाड़ी होगा फ्रेंचाइजी का नया कप्तान!

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...