क्रिकेट में अगर पिछले 10 साल की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) बहुत आगे नजर आ रही है। वहीं पाकिस्तान की टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। जिसके कारण जब भी इन दोनों टीमों का सामना हुआ है, तो अधिकतर समय टीम इंडिया को ही जीत मिली है। कुछ मौको पर ही पाकिस्तान की टीम अच्छा करने में सफल रही है। इमर्जिंग एशिया कप 2024 में पाकिस्तान ए की हार से सवाल और भी बड़ा हो गया है।
Team India ने खोल दी पाकिस्तानी क्रिकेट की पोल
पाकिस्तान ए की हार के बाद कई सवाल खड़े हो रही हैं, कि क्या अब भारतीय टीम (Team India) के साथ उनका मुकाबला खत्म हो गया है। दरअसल अब हर स्टेज पर पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पाकिस्तान की महिला टीम को भी टी20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा।
जिसके अलावा इंडिया लीजेंड के सामने पाकिस्तानी लीजेंड को भी हार का ही सामना करना पड़ा। अब इमर्जिंग एशिया कप 2024 में उनकी पाकिस्तान ए टीम को भी हार का सामना करना पड़ा है। जिससे हर स्टेज पर ही मुकाबला एकतरफा हो गया है। ऐसे में अब फैंस की भी नजरें उतनी ज्यादा इन मुकाबलों पर नहीं नजर आ रही है।
पाकिस्तान टीम को करना होगा जोरदार कमबैक
अब अगर आईसीसी इस महामुकाबले को इतना ही जोरदार बनाए रखना चाहती है, तो हर स्टेज में इनका मुकाबला कराना बंद करना पड़ेगा।
वहीं इसका दूसरा विकल्प है कि पाकिस्तान की टीम हर मैच में टीम इंडिया (Team India) को चुनौती देना शुरू कर दे। अगर आने वाले 4 सालों में इन दोनों टीमों के मैच में ज्यादातर भारत ही जीतेगा तो फैंस के लिए ये महामुकाबला उतना रोमांचक नहीं रहेगा।
हालांकि पाकिस्तान की टीम फिलहाल भारतीय टीम को चैलेंज करती हुई नहीं नजर आ रही है। ऐसे में फैंस के लिए सवाल बहुत बड़ा हो गया है।