Team India Abdul Shamad
भारतीय टीम को बड़ा झटका, अश्विन, अभिषेक और अब्दुल समद ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, जापान में खेलते आएंगे नजर

पिछले कुछ समय में टीम इंडिया (Team India) को आईपीएल (IPL) ने बड़े-बड़े स्टार दिए हैं. ये खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. पिछले 9 महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 ICC खिताबों को अपने नाम किया. आईपीएल ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर किया है, तो वहीं ऐसे बहुत से सारे खिलाड़ी हैं, जिनको टीम (Team India) में मौका दिया गया है. लेकिन कई ऐसे भी प्रतिभावान खिलाड़ी रहें हैं जिन्हें टीम  में मौका नहीं मिल पाया है.

ऐसी स्थिति में ये खिलाड़ी विदेशी टीमों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं, आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टीम इंडिया (Team India) में जगह ना मिल पाने के कारण विदेशी टीमों के साथ खेल रहे हैं.

Team India छोड़ इस टीम से खेल रहे हैं ये खिलाड़ी

अब्दुल समदः 

आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad)  के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने जापान की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है.

बता दें कि जापान की ओर से खेलने वाला ये खिलाड़ी भारत में ही जन्मा कोई दूसरा अब्दुल समद (Abdul Samad) है, जोकि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर है, ये टी-20 क्रिकेट में डेब्यू भी कर चुके हैं इसके साथ अपने करियर में खेले गए 4 मुकाबलों में 4 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

एस. रविचंद्रन

जापान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रविचंद्रन (S. Ravichandran) ने साल 2022 में ही जापान की ओर से डेब्यू कर लिया था. इनका जन्म भारत में हुआ था, लेकिन कुछ सालों के बाद वो जापान चले गए और अब जापान की ही ओर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

अगर उनके करियर की बात की जाए तो उनके द्वारा खेले गए 39 टी-20 मैचों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं, इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए पांच अर्धशतक भी जमाए हैं.

अभिषेक आनंद

युवा बल्लेबाज अभिषेक आनंद (Abhishek Anand)  भी पिछले कुछ सालों से जापान की ओर से ही खेल रहे हैं. इनका भी जन्म भारत में हुआ था लेकिन जन्म के कुछ सालों के बाद ये भी जापान चले गए थे. अब वो जापान की ओर से ही खेलते हुए नजर आते हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा से शादी करने से पहले विराट कोहली के साथ रिलेशन में थीं रितिका सजदेह? मीडिया के सामने पड़ने पर छुपाना पड़ा था चेहरा