भारतीय टीम (Team India) में कई बार पक्षपात के आरोप लगाए जाते हैं। कई बार कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है। अब एक बार फिर बीसीसीआई (BCCI) के ऊपर ऐसे ही आरोप लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भी एक बार फिर ऐसा किया है।
टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनकी टीम में जगह नहीं बनती थी। इन खिलाड़ियों को केवल इसीलिए चुना गया है, क्योंकि इन खिलाड़ियों की अजित अगरकर से सीधे तौर पर सेटिंग है। आइए जानते हैं, ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में।
रियान पराग को Team India में जगह देना जल्दबाजी
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रियान पराग (Riyan Parag) को भी जगह मिली है। यह पहला मौका है जब उन्हें भारतीय टीम (Team India) में जगह मिली है।
रियान पराग ने इस आईपीएल सीजन 15 मुकाबलों में 52.09 की औसत से 573 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 से भी ज्यादा का था।
धुव्र जुरेल से बेहतर विकेटकीपर बेंच पर मौजूद
धुव्र जुरेल पिछले एक साल में तेजी से उभरते हुए नाम है, लेकिन इसके बाद आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 24 की मामूली औसत और 138 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 195 रन बनाए थे।
इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में चुना।
नितीश कुमार रेड्डी को सिर्फ 1 आईपीएल बाद टीम इंडिया में मौका क्यों?
यह नाम इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में सबसे चर्चित नामों से एक था। इस सीजन नीतीश ने कुल 15 मैच खेले और 33.67 की औसत और 142.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाए थे।
इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने मात्र 3 विकेट हासिल किए थे और उनकी इकॉनमी 11 से भी अधिक रही थी। उनके इस प्रदर्शन के बाबजूद भारतीय टीम (Team India) में उन्हें चुना गया।
तुषार देशपांडे रन लुटाने में नहीं छोड़ते कोई कमी
तुषार देशपांडे आईपीएल में पिछले तीन साल से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। वें हर सीजन विकेट तो लेते हैं, लेकिन हर बार जरूरत से रन खर्च करते हैं। इस साल भी उनका ऐसा ही प्रदर्शन रहा।
इस दौरान देशपांडे ने 17 विकेट हासिल किए लेकिन इकॉनमी रेट 9 के करीब रहा, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में उन्हें मौका देना जल्दबाजी है।
मुकेश कुमार सिर्फ टेस्ट में हैं बेहतर
बिहार के इस खिलाड़ी पिछले एक डेढ़ साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले एक साल सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) के डेब्यू कर लिया है, लेकिन इस सीजन में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा। उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट हासिल किए।