Team India BCCI
Team India में खेलने के अब हकदार नहीं हैं ये 4 खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को जिस तरह से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, उसके बाद से ही अब सीनियर खिलाड़ी कटखरे में खड़े हो चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हों या फिर विराट कोहली (Virat Kohli) जिससे भी उम्मीद थी, वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. कुछ ऐसा ही हल रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) का रहा. इस हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) में पहुंचने का सपना टीम इंडिया (Team India) का खत्म हो गया.

आपको बता दें कि इस शर्मनाक हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अब भारतीय खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने की हिदायत दी है पर असलियत तो यह है कि वाकई में जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, चयन कर्ता उनकी ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है. अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो वह भारत के लिए शानदार कर सकते हैं.

Team India: रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे ये खिलाड़ी

हम सबसे पहले अभिमन्यु इश्वरन के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से इस कदर धमाल मचाया है कि एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े हैं. इसके बावजूद भी उन्हें केवल 15 स्क्वाड में ही मौका मिलता है. फाइनल टीम में वह शामिल नहीं हो पाते हैं. चेतेश्वर पुजारा ने पिछले रणजी में 69 की औसत से 829 रन बनाएं फिर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें नजरअंदाज किया गया.

इसी में एक नाम तन्मय अग्रवाल का भी है, जिनके नाम का कहीं जिक्र देखने को नहीं मिलता है, जिन्होंने रणजी में 90 के औसत से 425 रन बनाएं. इसके बावजूद भी टेस्ट टीम (Team India) में उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा रजत पाटीदार और यश ढुल जैसे कई खिलाड़ी है जो बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन जरूर कर रहे हैं लेकिन हर बार नजरअंदाज कर दिया जाता है.

इन खिलाड़ियों की विदाई तय

इस वक्त देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया (australia Cricket Team) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी कि अब टीम से विदाई तय मानी जा रही हैं जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और अब माना जा रहा है कि मैनेजमेंट भी इसे लेकर काफी ज्यादा सख्त नजर आ रहा है.

हालांकि आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) को और भी सीरीज खेलनी है, जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू क्रिकेट में शानदार कर रहे खिलाड़ियों को कितना मौका मिलता है और भारत का प्रदर्शन किस प्रकार का रहता है.

ALSO READ: इन 3 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट सीरीज, अब विदेशी दौरे पर कभी नही मिलेगा Team India में मौका