टॉम लॉथम (Tom Latham) की टीम न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3-0 से हारने के बाद अब बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव करना चाहती है। जिसके कारण ही अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद कुछ युवा खिलाड़ियों की भारतीय टीम में इंट्री होनी पक्की हो गई है। इन खिलाड़ियों ने बेहद कम समय में ही अच्छा प्रदर्शन करके अपनी अलग पहचान भी बना ली है।
3 युवा खिलाड़ी जिनकी Team India में जल्द होगी इंट्री
लंबे समय के बाद अब टीम इंडिया एक बदलाव के दौर से गुजरने वाली है। जहाँ पर सभी अनुभवी खिलाड़ी अब टीम इंडिया से बाहर होंगे और उनकी जगह युवा चेहरों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है।
साईं सुदर्शन
कप्तान रोहित शर्मा की जगह अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर साईं सुदर्शन को टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका दे सकते हैं। जिन्होंने हाल में ही इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में जाकर उनकी ए टीम के खिलाफ पहली पारी में 21 रन तो दूसरी पारी में 103 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके पहले तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने 2 मैच की 2 पारी में 295 रन बना डाले थे। ऐसे में सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका दिया जा सकता है।
देवदत्त पडिक्कल
सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अब जल्द ही टेस्ट टीम से बाहर होने वाले हैं। जिसके बाद उनकी जगह नंबर 4 पर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है। जोकि लगातार इंडिया ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू के बाद अब देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी पहली पारी में 36 रन तो वहीं दूसरी पारी में 88 रन बनाए। रेड बॉल क्रिकेट में लगातार पडिक्कल टीम के लिए अहम योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं।
मुकेश कुमार
मोहम्मद सिराज लगातार टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह से फेल हो रहे हैं, जिसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) मौके पर मौके दिए जा रही है। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि टीम मैनेजमेंट अब उनकी जगह मुकेश कुमार की टीम में वापसी करा सकती है। जिन्होंने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 7 विकेट झटके थे।
इसके पहले रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए 1 मैच में 6 विकेट हासिल किया था। मुकेश ने टीम इंडिया के लिए भी 3 टेस्ट मैच पहले खेले हुए हैं।