Prithvi Shaw Mumbai

Team India: जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करता है, उसका सपना होता है कि वह एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले और इस वक्त देखा जाए तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में तो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें फाइनल टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. चयनकर्ता उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहे हैं.

यही वजह है कि अब इन खिलाड़ियों ने भारत को छोड़कर दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है और पहले भी कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. इससे पहले यह देखा गया था कि सौरव नेत्रवलकर ने शानदार प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में जमकर किया, लेकिन फाइनल टीम (Team India) में मौका नहीं मिलने के बाद वह अमेरिका चले गए और वहां की राष्ट्रीय टीम में खेलने लगे.

Team India: पृथ्वी शॉ

इस लिस्ट में धुरंधर खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है लेकिन अब उनके साथ स्थिति ऐसी है कि आईपीएल और घरेलू टीम से भी वह दूर हो चुके हैं.

ऐसे में यह तय है कि आने वाले समय में पृथ्वी अपने करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं जिसमें बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी.

इशान किशन

इशान किशन ने कई मौके पर भारत (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उनका बुरा समय तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई की बात ना मानने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट जरूर खेला और अच्छा भी किया लेकिन अभी तक उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो सकती है.

यही वजह है कि वह आने वाले समय में बीसीएसीआई के इस रवैया से परेशान होकर वो अगर दूसरी टीम के लिए खेलते हैं तो यह बिल्कुल भी हैराने की बात नहीं होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो ईशान किशन ने भारत के लिए दो टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी-20 में 796 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल

अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को धूल चटाने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. आखरी बार 2023 में उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला था. फिर 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी वह शामिल हुए थे, लेकिन वह खेल नहीं पाए.

ऐसे में यह संभावना है कि बीसीसीआई जिस तरह का रुख चहल के खिलाफ अपना रही है, वैसे में वह बहुत जल्द क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं.

ALSO READ: IND vs ENG: हार्दिक उपकप्तान, संजू बाहर, ऋतुराज-यशस्वी ओपनर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम