Team India IND vs ENG BCCI
विराट-रोहित की छुट्टी, हार्दिक-शमी-कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी, 5 टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे ये 18 खिलाड़ी

Team India: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) की रेस से टीम इंडिया (Team India) बाहर हो चुकी है, लगातार 2 बार फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम इस बार फाइनल में जगह बनाने से चूक गई है. अब भारतीय टीम अपने अगले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से करने वाली है.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ये टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त 2025 के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज से टीम इंडिया एक नई टीम बनाने के तरफ देखेगी. भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) को इस टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की हो सकती है छुट्टी

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा की छुट्टी हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में सबसे ज्यादा निराश किया है. वहीं भारतीय कोच गौतम गंभीर ने भी संकेत दिया है कि अगले 5 महीने में टीम इंडिया (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की अब उम्र हो चली है और अगले चक्र में भारतीय टीम (Team India) युवा खिलाड़ियों को देखना चाहेगी, ऐसे में इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया जाना तय है. रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में खेले 9 पारियों में से 8 पारियों में वो ऑफ स्टंप की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे और पवेलियन लौटे.

रोहित शर्मा ने तो 5वें टेस्ट मैच से खुद को ड्राप कर लिया था, ऐसे में अब बीसीसीआई इन दोनों को आगे घरेलू क्रिकेट में खेलने का सुझाव दे सकती है और वहां भी अगर इनका प्रदर्शन सही नही रहा तो इनकी टीम इंडिया से परमानेंट छुट्टी हो सकती है.

हार्दिक पंड्या समेत इन खिलाड़ियों की वापसी

हार्दिक पंड्या ने काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट फ़ॉर्मेट से खुद को दूर रखा है. भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है, ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वो भारतीय टीम (Team India) में वापसी करेंगे.

हार्दिक पंड्या के अलावा मोहम्मद शमी की भी टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी, भारत में हुए आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गये थे और तभी से टीम इंडिया से बाहर हैं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वो भी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

इसके अलावा हर्निया ऑपरेशन की वजह से भारतीय टीम से दुरी बनाने वाले कुलदीप यादव भी इस सीरीज में खेलते नजर आयेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच ये सीरीज इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जाएगी.

इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय Team India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव.

ALSO READ: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी, केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों की छुट्टी!