इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित कप्तान, 2 साल बाद इस खुंखार खिलाड़ी को मौका, 5 टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम ऐसी होगी
इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित कप्तान, 2 साल बाद इस खुंखार खिलाड़ी को मौका, 5 टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम ऐसी होगी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी। इस श्रृंखला के साथ टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी। हालांकि इस सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम भी सामने आ चुकी हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में कई सारे पुराने खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

भले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो या फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली शर्मनाक हार के बाद भी टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टीम का कप्तान नियुक्त करेंगे।

कमर तोड़ गेंदबाजों की होगी वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज काफी लंबी और कठिन रहने वाली है। भारत ने इंग्लैंड की धरती पर 66 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 9 मैच में ही टीम को जीत हासिल हुई है। इस तरह के आंकड़े इस बात का सबूत देते हैं कि विदेशी धरती पर मेजबान टीम को हराना कितना ज्यादा मुश्किल हो सकता है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई मास्टर प्लान खलेते हुए टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की वापसी पर अपनी मोहर लगा सकते हैं। शमी और बुमराह की जोड़ी भारत को मजबूती देने का काम करेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), हर्षित राणा, आकाश दीप, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान का कटा पत्ता, उनकी जगह गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ी को एंट्री पक्की!