भारतीय टीम (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने में व्यस्त है. पहले दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसके पहले मैच को भारतीय टीम ने 280 रनों से जीता तो वहीं दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया. अब दोनों देशों के बीच 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है.
इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, इसके तुरंत बाद भारतीय टीम अपने विदेशी दौरे की शुरुआत करेगी, भारतीय टीम (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) दौरे पर जाएगी, इस सीरीज में 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. आइए जानते हैं क्या हो सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया.
सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान, रिंकू सिंह को मिल सकती है उपकप्तानी
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज की तरह ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान होंगे, वहीं टीम इंडिया के लिए टी20 के सबसे भरोसेमंद फिनिशर बन चुके रिंकू सिंह को टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साथ ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है.
भारत (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर लास्ट में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है, जिसके लिए हार्दिक पंड्या की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है. इसी वजह से हार्दिक पंड्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. वहीं इसी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की वजह से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शदीप सिंह को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई टीम के 13 खिलाड़ियों को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ जिन 15 खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए चुना गया है, उन खिलाड़ियों में से सिर्फ 2 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बदला जा सकता है, जिसमे हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है.
ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर इनकी जगह ईशान किशन और खलील अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 से ज्यादा महत्वपूर्ण है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए सम्भावित 15 सदस्यीय Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह (उपकप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, खलील अहमद, मयंक यादव और वरुण चक्रवर्ती.