IND vs SA TEAM INDIA SQUAD

Team India: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कप्तान के तौर पर अब तक बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कप्तान के तौर पर श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) में भारत (Team India) को 3-0 से एक शानदार जीत दिलाई। इसके बाद घर में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को भी 3-0 से पटखनी दी।

अब टीम इंडिया अगले महीने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) जाने वाली है। जहां टीम अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों कै लिए सीरीज खेलेगी। यह सीरीज सूर्यकुमार लिए एक बड़ा चैलेंज होने वाला है।

अनुभवी खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में वापसी

इस सीरीज के लिए चयन समिति जल्द ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) का ऐलान करेगी। सूत्रों के अनुसार, चयन समिति इस बार ईशान किशन (Ishan Kishan), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम में वापस बुलाने पर विचार कर रही है। इन तीनों खिलाड़ियों को लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिला है, और इस कठिन दौरे पर उनकी वापसी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।

ईशान किशन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जबकि पृथ्वी शॉ को शीर्ष क्रम में एक ठोस विकल्प माना जा रहा है। वहीं, अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूत बना सकती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को अफ्रीकी सरजमीं पर खेलने का अनुभव है। जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Arjun Tendulkar को मिल सकता है Team India में डेब्यू का मौका

वहीं इन सबके अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी इस सीरीज में आ सकता है।  जिनके इस सीरीज में डेब्यू करने की संभावना जताई जा रही है।

वें घरेलू क्रिकेट में गोवा से खेलते हैं और आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से कुछ मैच खेल चुके हैं। अगर उनका चयन होता है, तो साउथ अफ्रीका की पिचों पर उनकी तेज गेंदबाजी और ऑलराउंड क्षमता टीम इंडिया के लिए मददगार हो सकती है।

Team India का संभावित स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, खलील अहमद और हर्षित राणा शामिल हो सकते हैं।

ALSO READ: साईं सुदर्शन का दोहरा शतक तो ईशान किशन का सैकड़ा एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा