pakistan on gautam gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अभी हाल ही में भारतीय टीम (Team India) के नये कोच बने हैं. गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे (IND vs SL) से ही भारतीय टीम की कमान संभाली. गौतम गंभीर की भारतीय टीम के बतौर कोच शुरुआत न तो बहुत अच्छा रहा और न ही बहुत खराब रहा. भारत ने गौतम गंभीर की अगुवाई में श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) को टी20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी, लेकिन वनडे सीरीज में श्रीलंका ने भारत को 2-0 से हराया.

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी. श्रीलंका ने भारत को पहले मैच में बराबरी पर रोका तो वहीं दूसरे मैच में 32 और तीसरे मैच में 110 रनों से हराया. अब पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर तंज कसा है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय कोच Gautam Gambhir पर कसा तंज

श्रीलंका की टीम ने 27 सालों बाद भारत को वनडे सीरीज में शिकस्त देने में सफल रहा है. श्रीलंका ने अगस्त 1997 में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था, वहीं अब 27 सालों बाद श्रीलंका ने एक बार फिर भारत को 2-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. इस शिकस्त के बाद पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भारत के कोच गौतम गंभीर पर तंज कसा है.

पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी तनवीर अहमद ने भारत के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर तंज कसते हुए कहा कि

“इंडिया टीम का वनडे सीरीज हारने का तोहफा गौतम गंभीर.”

वहीं तनवीर अहमद ने अगला ट्वीट करते हुए गौतम गंभीर पर तंज कसते हुए कहा कि

“अगली बार इंडिया वालों को बोलेंगे अच्छी टीम ले कर आना.”

Gautam Gambhir ने ली है राहुल द्रविड़ की जगह

भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया में ली है. राहुल द्रविड़ ने ढ़ाई सालों तक टीम इंडिया की कोचिंग की है. इस दौरान भारतीय टीम को उन्होंने 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जिताया है. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने अपना कोच पद से इस्तीफा दे दिया.

राहुल द्रविड़ से बीसीसीआई ने रिक्वेस्ट किया था कि वो अगले 3 सालों तक भारतीय टीम का कोच बने रहें, लेकिन राहुल द्रविड़ ने परिवार का हवाला देकर आगे कोच पर बने रहने से इनकार कर दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है.

ALSO READ: IPL 2025 में इस टीम के कोच बनेंगे राहुल द्रविड़, सिर्फ 2 महीने के लिए मिलेगी इतने करोड़ की सैलरी, होंगे सबसे महंगे कोच