आईपीएल के अंतिम चरण में पंजाब किंग्स ने खेला मास्टरस्ट्रोक, टीम में शामिल किया बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाला ये घातक गेंदबाज
आईपीएल के अंतिम चरण में पंजाब किंग्स ने खेला मास्टरस्ट्रोक, टीम में शामिल किया बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाला ये घातक गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबले के साथ ही सभी टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस भी तेज हो गई है। जहां कुछ टीमों ने प्लेऑफ के लिए अपने दावेदारी को पेश किया है तो वही आईपीएल के बीच सीजन में पंजाब की टीम के अंदर एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है। जिसे आईपीएल के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा। लेकिन बीच सीजन में पंजाब के साथ जोड़कर इस खिलाड़ी की किस्मत खुल गई।

बीच सीजन में पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल हुआ खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन है। मौजूदा सीजन के बीच में इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स में नेट बॉलर के रूप में अपनी एंट्री को दर्ज कराया है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में तनुष अनसोल्ड रहे थे। उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था। लेकिन कोलकाता के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पंजाब की ट्रेनिंग सेशन के दौरान 26 साल के इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करते हुए देखा और स्पिन गेंदबाजी को सुनील जोशी ने उनके साथ काफी लंबे समय तक बातचीत भी की।

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले लिया था अहम फैसला

वैसे तो पंजाब के पास चल के रूप में पहले से ही एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज मौजूद है। साथ ही टीम के पास लेग स्पिनर के रूप में हरप्रीत बरार और प्रवीण दुबे भी मौजूद है ऐसे में टीम को और ज्यादा मजबूत करने के लिए तनुष को टीम में शामिल किया गया है। पंजाब में खासकर यह फैसला कोलकाता नाइट के साथ मुकाबला खेलने से पहले लिया था।

घरेलू क्रिकेट में तनुष का दमदार प्रदर्शन

तनुष घरेलू क्रिकेट अब तक काफी शानदार दिखाई दे रहा है। मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाने में भी खिलाड़ी ने भूमिका निभाई थी। पंजाब किंग्स में जगह देने के पीछे श्रेयस अय्यर ने अहम रोल निभाया है। क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं और 26 साल के तनुष ने अब तक 37 फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलते हुए 112 विकेट लिए हैं इसके अलावा 21 लिस्ट ए माचो में खिलाड़ी 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

ALSO READ:IND vs ENG टेस्ट सीरीज में दूर दूर तक चयन का नहीं था चर्चा, अब आईपीएल में तबाही मचा सिलेक्शन कर लिया पक्का