Placeholder canvas

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया उन 5 खिलाड़ियों के नाम, जिन्हें जल्द मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू का मौका

चेतन शर्मा/ CHETAN SHARMA

भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर है, जहाँ वो फ़िलहाल 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज़ के बाद भारतीय टीम को बैंगलोर के 29 वर्षीय सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल की कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ ही एक वनडे सीरीज़ भी खेलनी है.

इस वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. इसी सिलसिले में बोर्ड ने केएल राहुल को कप्तान बनाने के साथ साथ सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सीमित ओवरों की टीम का उप कप्तान बनाया है. हालांकि इस चुनी हुई टीम के अलावा भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने ऐसे 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो आने वाले समय में भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.

चेतन शर्मा ने बताए 5 खिलाड़ियों के नाम

VIRAT KOHLI & CHETAN SHARMA

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ चुनी गई भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार वनडे स्क्वॉड में मौका मिला है. इन दोनों खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफ़ी में अपने शानदार  प्रदर्शन का ये इनाम मिला है.

ALSO READ:IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव! Umesh Yadav को मिल सकता है मौका

इन दोनों क्रिकेटर्स के अलावा  कुछ नाम और भी हैं जिन्होंने सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर किया है. चीफ़ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का कहना है कि हर्षल पटेल, शाहरुख खान, ऋषि धवन, रवि बिश्नोई और आवेश खान को आने वाले समय में टीम में जगह दी जा सकती है. हालांकि बता दें कि इन पांचों खिलाड़ियों में से किसी को भी साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में जगह नहीं दी गई है.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं ये पांचों खिलाड़ी

avesh khan

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज़ में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सानंद के 31 वर्षाय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया है. वहीं तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में जीत दिलाने वाले शाहरुख खान ने भी काफ़ी शानदार क्रिकेट खेली है.

ALSO READ: IND vs SA: कोच Rahul Dravid ने दूसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर दिया बड़ा संकेत, पुजारा के प्रदर्शन पर कही ये बात

हार्दिक पांड्या को बाहर किए जाने के बाद शाहरुख खान फ़िनिशर का रोल निभा सकते हैं. इसके अलावा ऋषि धवन की कप्तानी में हिमाचल प्रदेश की टीम ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफ़ी जीती है. वहीं आवेश खान और रवि बिश्नोई के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में अपनी फ़्रेंचाइज़ी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (उप-कप्तान) , भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

अब चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली को किया गलत साबित, कहा- खुद कहा था टी20 कप्तानी न छोड़े

चेतन शर्मा

भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के कप्तानी में इतिहास रच दिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया. साथ ही वनडे टीम  के लिए भारतीय टीम का 17 सदस्य टीम ऐलान भी कर दिया गया है. जिसमे रोहित शर्मा की गैर मौजदूगी में के एल राहुल को कप्तान बनाया गया है और बुमराह को उपकप्तान. टीम के ऐलान के साथ ही चीफ सिलेक्टर्स चेतन शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी छिने जाने के सवाल पर भी जवाब दिया. इस जवाब के साथ विवाद और बढ़ता नजर आ रहा है.

चेतन शर्मा ने टी20 कप्तानी न छोड़ने को कहा था

चेतन शर्मा

चेतन शर्मा ने कप्तानी के विवाद पर बोलते हुए कहा कि विराट टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था. इसके बाद सभी ने उनको इस फैसला पर विचार करने के लिए कहा. चीफ सिलेक्टर ने  टीम के ऐलान के बाद कहा कि,

‘जब विराट कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ने की बात कही तो सभी लोग दंग थे. हम सभी ने विराट कोहली को टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की बात कही. चेतन शर्मा ने कहा कि जाहिर सी बात है अगर विराट कोहली जैसा खिलाड़ी अचानक टी20 कप्तानी छोड़ने की बात करे तो सभी दंग होंगे. विराट कोहली के इस ऐलान से टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम पर भी असर पड़ सकता था इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा था.

वनडे से कप्तानी हटाने का फैसला चयनकर्ताओं का था

चेतन  शर्मा ने वनडे की कप्तानी छीने जाने पर कहा कि जब वह टी20 कप्तानी से हटने के लिए फैसला कर लिया तब चयनकर्ताओं को मजबूरन उनको हटाना पड़ा. क्योंकि चयनकर्ता चाहते थे कि टी20 और वनडे का एक ही कप्तान हो.

चेतन शर्मा ने कहा, ‘विराट को किसी ने नहीं कहा था की कप्तानी छोड़ो. जब टी20 कप्तानी छोड़ी तो सेलेक्टर्स को सोचना ही था कि सफेद बॉल का एक ही कप्तान हो. हमने विराट कोहली को इसकी जानकारी दी थी. वनडे कप्तानी से हटाना हमारा फैसला था. टी20 कप्तानी से हटना उनका फैसला था.’

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, लंबे समय बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की वापसी

टेस्ट टीम के चयन से पहले विराट को बताया गया

चेतन शर्मा

चेतन शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें कप्तानी हटाने के बारे में टेस्ट टीम के चयन से पहले ही उन्हें खुद बताया था.

उन्होंने कहा कि, ‘मैंने खुद विराट कोहली को फोन किया था. मेरी विराट से अच्छी बात हुई थी. सबसे अहम बात है कि विराट कोहली सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. हमने टेस्ट टीम चुनने की मीटिंग से पहले ही उन्हें बता दिया था. विराट और हमारे बीच कोई कन्फ्यूजन नहीं है. 90 मिनट पहले विराट को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के फैसले के बारे में बताया गया था.

बता दें इसे पहले विराट ने कहा था कि उनको कप्तानी से हटाये जाने के बारे में नहीं बताया गया. टेस्ट टीम के चयन के बाद अचानक से उनको वनडे कप्तान से टीम से हटा दिया गया.

ALSO READ: SA vs IND: सेंचुरियन में इतिहास रचने के बाद बोले विराट कोहली, इस खिलाड़ी के फैन हो गए कप्तान दिया जीत का श्रेय

चेतना शर्मा ने कहा शिखर धवन से हुई थी बात, उसके बाद ही टी20 विश्व कप से किया गया उन्हें बाहर

a1ec46c5899c118f34d41152ff38a31d original

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा के बाद कहा है कि शिखर धवन लिमिटेड ओवर के ढांचे का अहम हिस्सा हैं, लेकिन इस समय उन्हें थोड़ा आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत थी। धवन ने जुलाई में सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी। टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है और इसमें धवन को जगह नहीं मिली है।

चेतन शर्मा की हुई थी शिखर धवन से बात

चेतन शर्मा ने कहा,

‘शिखर धवन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह श्रीलंका दौरे पर कप्तान थे। जो बात हुई, वह मैं नहीं बता सकता। वह महत्वपूर्ण हैं और ढांचे का हिस्सा हैं।’

उन्होंने कहा,

‘इस समय जरूरत दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने और शिखर को कुछ आराम देने की है। वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जल्दी वापसी करेगा।’

रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में टीम में तीन सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली भी रोहित के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।

चेतन शर्मा ने कही ये बात

चीफ सिलेक्टर ने कहा,

‘हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन हैं। किशन पारी की शुरुआत के साथ मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं जिससे हमारे पास ऑप्शन्स बढ़ गए हैं । वह स्पिनरों को बखूबी खेलता है। यह टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि क्या वे कोहली से पारी की शुरुआत कराना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा,

‘विराट का मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए टी20 में शानदार रिकॉर्ड है। लेकिन सब कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा।’

विकेटकीपिंग में किशन और राहुल से पहले ऋषभ पंत पहली पसंद हैं। शर्मा ने कहा,

‘हमारे पास तीन विकेटकीपर हैं, लेकिन नंबर एक पंत है। उसके बाद किशन और इमरजेंसी स्थिति में राहुल को इस्तेमाल किया जाएगा।’

शर्मा ने कहा कि टी20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की जरूरत है और इसी वजह से ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई।

विश्व कप टीम चुनते समय आलराउंडर्स पर किया गया है फोकस

उन्होंने कहा,

‘हमारे पास रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल हैं। विकेट टर्न ले रहा हो तो अक्षर और जडेजा होंगे। पांड्या बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। हमने कई ऑलराउंडर्स चुने हैं।’

कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर राहुल चाहर को तरजीह देने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,

‘हमने युजवेंद्र चहल पर बात की और चयनकर्ताओं को लगा कि तेज गेंद डालने वाले की जरूरत है। इस तरह की विकेटों पर चाहर अधिक उपयोगी साबित होगा।’

चार साल बार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी के बारे में उन्होंने कहा,

‘अश्विन आईपीएल नियमित रूप से खेलता रहा है। हमने देखा है कि वह कैसा प्रदर्शन कर सकता है । हमें वर्ल्ड कप में एक ऑफ स्पिनर की जरूरत है और दुबई-यूएई की पिचों पर वह उपयोगी साबित होगा।’

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया क्यों नहीं विराट कोहली की टीम इंडिया में नहीं मिला शिखर धवन को मौका

dhawan kohli ap

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस टीम में बाएं हाथ के भारत के अनुभवी ओपनर शिखर धवन का नाम शामिल नहीं है। बुधवार को मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अध्यक्षता में चयन समिति ने 18 खिलाड़ियों को नाम का चयन किया। चुनी गई 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ 3 रिजर्व खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

इस वजह से शिखर धवन को नहीं मिला मौका

टीम इंडिया के टी20 विश्व कप टीम के चयन से पहले ही ओपनर धवन को लेकर काफी बातें की जा रही थी। टी20 टीम में विराट कोहली के ओपनिंग करने की घोषणा के साथ ही उनके विश्व कप टीम में चुने जाने की संभावना कम हो गई थी। श्रीलंका के दौरे पर गई टीम में धवन को बतौर कप्तान भेजा गया था लेकिन वहां भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

मुख्य चयनकर्ता ने बताया,

“शिखर धवन हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, वह श्रीलंका के दौरे पर टीम के कप्तान थे। इस वक्त की जो हमारे सामने मांग थी कि हम दूसरे खिलाड़ियों की तरफ भी देखें और उनको थोड़ा आराम दें, वैसे तो वो हमारे लिए बहुत ही ज्यदा महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह बहुत जल्दी ही वापसी करने वाले हैं।”

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी।

टी20 विश्व कप 2021: मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया क्यों श्रेयस अय्यर की जगह इशान किशन को मिला पहले मौका

untitled 1 copy 1630937101

चेतन शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने बुधवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। टीम में शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जबकि दोनों ही हाल में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गए थे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह इशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। आर अश्विन की चार साल बाद टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है।

इस वजह से श्रेयस अय्यर से पहले इशान को मिला मौका

श्रेयस अय्यर की बात करें तो मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्हें कंधे में चोट आई थी, जिसकी उन्हें बाद में सर्जरी करानी पड़ी। अय्यर को मेन स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है और वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं। चेतन शर्मा ने कहा कि इशान ने टीम में श्रेयस अय्यर की जगह ली है। उन्होंने कहा,

‘इशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी बैटिंग कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में भी। वह खिलाड़ी के तौर पर हमें कई सारे विकल्प देते हैं। वह वनडे इंटरनेशनल में ओपन कर चुके हैं और उस मैच में पचासा भी जड़ चुके हैं। बीच के ओवरों में स्पिन गेंद खेलने के लिए भी वह अच्छे खिलाड़ी हैं।’

ALSO READ: “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का….” युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप से बाहर करने के बाद विराट कोहली पर भड़के फैंस

काफी टाइम से क्रिकेट से दूर हैं श्रेयस अय्यर

शर्मा ने आगे कहा,

‘इसके अलावा बाएं हाथ का बल्लेबाज अहम था। जब विरोधी टीम की ओर से लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे हों, तो इशान किशन जैसे आक्रामक बल्लेबाज का रोल काफी अहम हो जाता है। श्रेयस ने हाल के दिनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है, तो हमने उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर रखा है, लेकिन टीम में जगह इशान किशन को मिली।’

ALSO READ: शिखर धवन को टी20 विश्व कप 2021 से बाहर करने की वजह आई सामने, इस वजह से नहीं मिला गब्बर को टीम में जगह