Placeholder canvas

पांचवे टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत, टीम में होंगे बड़े बदलाव

Indian Team

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच शुक्रवार से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने ओवल में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाई है। भारत की कोशिश होगी कि वो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आखिरी टेस्ट मैच जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करे। भारत ने 14 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी। भारत इस मैच में अपने प्लेइंग XI में एक-दो  बदलाव कर सकती है।

इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

भारत की तरफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में निश्चित लग रही है। मिडिल ऑर्डर में नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली उतरेंगे। पांचवे नंबर अंजिक्य रहाणे को एक और मौका मिल सकता है। हालांकि इस दौरे में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। लेकिन विराट कोहली उन्हें एक और मौका देंगे। नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

शार्दुल ठाकुर की जगह है पक्की

शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने ओवल टेस्ट में दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ी थी। इसके अलावा उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए तीन विकेट निकाले थे। रवींद्र जडेजा की आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इसकी वजह बल्ले से उनका खराब प्रदर्शन है। गेंदबाजी में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। शार्दुल ठाकुर के टीम में आने से भारत की बल्लेबाजी में गहराई आई है। अश्विन को अब तक इस टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है।

भारत का संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा हैं चोटिल, पांचवे टेस्ट में ये 2 खिलाड़ी ले सकते हैं इन दोनों की जगह

untitled 6 copy 1630857809

भारत फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है और वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चौथे टेस्ट में भारत ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है और अब सिर्फ गांव आने का कोई भी खतरा नजर नहीं आता है।

पांचवा टेस्ट मैच अगर भारत ड्रॉ कराने में भी सफल रहता है तो भी भारतीय टीम में टेस्ट सीरीज जीत जाएगी। चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत से पूरे देशवासी खुश नजर आ रहे हैं लेकिन इसी मैच में एक बुरी खबर भी सामने आई है। क्योंकि चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा चोटिल हो गए हैं जिससे इनकी अगले मैच में खेलने की उम्मीद कम है।

रोहित शर्मा और पुजारा हुए चोटिल

भारतीय टेस्ट टीम के शानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा चौथे मैच के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि भारत ने मैच जीत लिया, लेकिन इनकी चोट की वजह से पांच टेस्ट मैच को लेकर पूरी टीम मैनेजमेंट में निराशा छाई हुई है।

चौथे टेस्ट मैच में भारत की जीत में रोहित शर्मा ने अहम योगदान दिया था और 127 रन की शानदार पारी खेली थी। वही पुजारा ने 61 रन की पारी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत को सुनिश्चित किया था।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

भारत के शानदार टेस्ट क्रिकेटर रोहित और पुजारा के चोटिल होने के बाद पांच टेस्ट मैच में भारत की ओर से पृथ्वी शॉ और सूर्य कुमार को मौका दिया जा सकता है।

पृथ्वी और सूर्य कुमार श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए दौरे का हिस्सा थे इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज में शामिल कर लिया गया लेकिन अभी तक एक बार भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। फिलहाल इस बात संदेह बना हुआ है कि पांचवें मैच में रोहित और पुजारा खेलेंगे या नहीं, क्योंकि उनके खेलने को लेकर अभी हां या ना की पुष्टि नहीं हुई है।

ओवल में हार के करीब थी भारतीय टीम, इन 2 गेंदों ने बदल दिया पूरा मैच, भारत ने रच दिया इतिहास

India vs England 768x430 1

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के अंतिम दिन बेजान पिच पर घातक बॉलिंग का ऐसा खेल दिखाया, जिसने इंग्लैंड की टीम के छक्के छुड़ा दिए। इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया था। टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को बचे हुए 291 रन और बनाने थे। ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 131 रन पर दो विकेट था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और हसीब हमीद क्रीज पर थे।

बुमराह ने दिखाया कमाल

बता दें इंग्लैंड इस मैच को ड्रॉ भी करा सकता था, मगर जसप्रीत बुमराह ने इंडिया के हाथ से जीत नहीं फिसलने दी। ब्रेक के बाद सपाट पिच होने के बाद भी इंडियन गेंदबाज रिवर्स स्विंग करा रहे थे। जसप्रीत बुमराह के एक्शन में आने से पहले रवींद्र जडेजा हसीब हमीद को पवेलियन वापस भेज चुके थे और इंग्लैंड का स्कोर 141 रन पर 3 विकेट था। ALSO READ: इस भारतीय खिलाड़ी से हारा इंग्लैंड, अकेले ही छीन लिया था अंग्रेजो से मैच

इन 2 गेंदों पर हुआ टर्निंग प्वाइंट

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 65वें ओवर में ओली पोप को अपनी तेज इनस्विंगर यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। बुमराह की इस गेंद का पहली पारी के हीरो रहे ओली पोप के पास कोई भी जवाब नहीं था और वो इस गेंदबाज की इस गेंद के सामने टिक न पाए।

इंग्लैंड को बुमराह ने बैकफुट पर धकेला

इसके बाद बुमराह नहीं माने और 67वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को भी क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को बैकफुट पर भेज दिया। जसप्रीत बुमराह ने बेयरस्टो को आउट करने के लिए टी-20 अंदाज की एक यॉर्कर गेंद का प्रयोग किया जो बल्लेबाज को समझ नहीं आई। जब तक बेयरस्टो गेंद को समझ कर बल्ला नीचे ला पाते तब तक उनकी गिल्लियां गिर चुकी थीं। ALSO READ:जो रूट ने कहा रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से हारा इंग्लैंड

लंच के बाद बुमराह ने बनाया ये प्लान

WhatsApp Image 2021 09 06 at 6.50.06 PM

कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो। बुमराह ने लंच के बाद वह स्पैल फेंका और ओली पॉप और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर मैच का रुख हमारी ओर मोड़ दिया। उन दो बड़े विकेटों के साथ बुमराह ने खेल को हमारे पक्ष में कर दिया।’ कोहली ने आगे कहा कि बुमराह उस वक्त खुद गेंदबाजी करना चाह रहे थे।

इस भारतीय खिलाड़ी से हारा इंग्लैंड, अकेले ही छीन लिया था अंग्रेजो से मैच

shardul thakur

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में दमदार जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने के बाद भी टीम इंडिया ने 157 रन से जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शार्दुल ठाकुर ने ऐसा खेल दिखाया जिसने मैच का रुख पलट दिया।

भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में टास हारकर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने ओपनर रोहित शर्मा के दमदार शतक के दम पर दूसरी पारी में 466 रन बनाकर मेजबान को 368 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम 210 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाई। ALSO READ: जो रूट ने कहा रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से हारा इंग्लैंड

शार्दुल ठाकुर का बल्ले से हरफनमौला प्रदर्शन

Shardul Thakur 2

पहली पारी में शार्दुल ने भारतीय टीम के टाप आर्डर बल्लेबाजों के फ्लाप होने के बाद 36 गेंद पर 57 रन की आतिशी पारी खेली। 7 चौके और 3 छक्के की मदद से खेली गई इस पारी ने भारतीय टीम के 191 रन के स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर से बल्ले का दम दिखाया और 72 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। ALSO READ: रोहित शर्मा ने खुद की इंजरी पर दिया अपडेट, बताया क्या खेल पायेंगे पांचवा टेस्ट

गेंदबाजी से तोड़ दी इंग्लैंड की कमर

thakur

शार्दुल ने दोनों ही पारी में जब भारत को विकेट की जरूरत थी तभी ऐसा किया। पहली पारी में अर्धशतक जमाकर भारत के लिए मुश्किल बन रहे ओली पोप को बोल्ड किया। इस विकेट के गिरने की वजह से ही इंग्लैंड की पारी बिखरी। दूसरी पारी में उन्होंने भारत को पांचवें दिन सबसे पहली विकेट दिलाई।

50 रन बना चुके रोरी बर्न्स को आउट कर शर्दुल ने इंग्लैंड के पहले विकेट की 100 विकेट की साझेदारी को तोड़ा। दूसरा विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट का हासिल किया। इस विकेट ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। ALSO READ: मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल, कहा मै नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है इसका सही हकदार

जो रूट ने कहा रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से हारा इंग्लैंड

Joe Root PC 1 4

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक विराट कोहली एंड कंपनी का दबदबा देखने को मिला है। चार टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है। सोमवार को लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत ने 157 रनों से जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दूसरी पारी में 127 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में हाफसेंचुरी जड़ी और साथ ही तीन विकेट भी लिए। इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन मैच के बाद जो रूट ने बताया किस भारतीय खिलाड़ी के चलते मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। रूट ने कहा कि मैच के आखिरी दिन लंच ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह के स्पेल ने मैच का नक्शा पलट डाला।

जो रूट ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

maxresdefault 2021 09 07T114324.306

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी कहा कि बुमराह के स्पेल ने मैच के रुख को मोड़ दिया। उन्होंने कहा,

‘भारत को श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग कराया और वह रुख मोड़ने वाला साबित हुआ।’

ALSO READ: रोहित शर्मा ने खुद की इंजरी पर दिया अपडेट, बताया क्या खेल पायेंगे पांचवा टेस्ट

उन्होंने कहा,

‘इस मैच से कुछ हासिल नहीं होना निराशाजनक रहा। हमें लगा कि हमारे पास जीतने का मौका है। हम पहली पारी में अधिक बढ़त बना सकते थे, और आपको वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के खिलाफ मौके भुनाने होंगे।’

रूट ने कहा कि इंग्लैंड को पहली पारी में 100 नहीं बल्कि कम से कम 200 रनों की बढ़त बनानी चाहिए थी।

ALSO READ: मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल, कहा मै नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है इसका सही हकदार

शार्दुल, रोहित और बुमराह ने पलटा मैच

Rohit Sharma takes a cheeky dig at Shardul Thakur on his birthday

भारत ने टॉस गंवाया और इसके बाद पहली पारी में महज 191 रनों पर टीम इंडिया ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने जवाब में 290 रन बनाकर विराट एंड कंपनी को दबाव में डाल दिया था। रोहित और केएल राहुल ने मिलकर दूसरी पारी में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी और इस तरह से भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बना डाले।

शार्दुल की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तीन अहम विकेट भी चटकाए। बुमराह ने लंच ब्रेक के बाद ओली पोप और जॉनी बेयरेस्टो को आउट कर भारत की मैच में जीत सुनिश्चित कराई थी।

रोहित शर्मा ने खुद की इंजरी पर दिया अपडेट, बताया क्या खेल पायेंगे पांचवा टेस्ट

Rohit Sharma 1

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा को ओवल टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन ठोके और इस दौरान वह चोटिल भी हो गए। इस पारी के बाद रोहित ओवल टेस्ट में फील्डिंग के लिए नहीं उतर पाए थे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या रोहित मैनचेस्टर टेस्ट खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर टीम इंडिया की 157 रनों की जीत के बाद रोहित ने अपनी चोट को लेकर खुद अपडेट दिया है। मैन ऑफ द मैच बने रोहित ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में खेल सकेंगे, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

भारत ने बनाई सीरीज में 2-1 की बढ़त

rohit sharma and cheteshwar Pujara oval test england scaled 1

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 12 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और मैनचेस्टर टेस्ट भी जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी। ओवल टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। पहला टेस्ट नॉटिंघम में ड्रॉ रहा था, जबकि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद हेडिंग्ले में टीम इंडिया को पारी की हार झेलनी पड़ी, लेकिन ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें कमबैक करने में माहिर माना जाता है। ALSO READ: मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल, कहा मै नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है इसका सही हकदार

रोहित शर्मा ने खुद की इंजरी पर दिया अपडेट

Rohit Sharma 1

रोहित से जब इंजरी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,

‘फिलहाल मैं ठीक हूं, लेकिन फीजियो के मैसेज के हिसाब से इंजरी को हर मिनट मॉनिटर किया जाएगा।’

रोहित अगर अगला टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तो ऐसे में पृथ्वी शॉ या मयंक अग्रवाल में से कोई एक केएल राहुल के साथ पारी का आगाज कर सकता है। रोहित ने इस सीरीज में अभी तक चार टेस्ट की आठ पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और दो हाफसेंचुरी शामिल हैं। रोहित ने ओवरसीज टेस्ट मैच में पहली बार सेंचुरी ठोकी।  ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के लिए हो चूका है भारतीय टीम का चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल, कहा मै नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी है इसका सही हकदार

128391 kowyzcsapr 1570019586

ओवल टेस्ट मैच में भारत व इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में प्लेयर आफ द मैच का खिताब रोहित शर्मा को दिया गया। रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में तो सिर्फ 11 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन बनाकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। रोहित को उनकी इस पारी के लिए मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया, लेकिन उन्होंने शार्दुल ठाकुर के बारे में बेहद शानदार टिप्पणी करते हुए कहा कि, मुझसे ज्यादा ये खिताब वो डिजर्व करते थे।

मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात

rohit sharma 1623166820

रोहित शर्मा ने मैन आफ द मैच चुने जाने के बाद कहा कि,

“मैं मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता था। दूसरी पारी खास थी और मेरे लिए ये शतक भी खास था। विराट ने सिर्फ बल्लेबाजों के प्रयास की सराहना की, लेकिन एक यूनिट के तौर पर ये काफी महत्वपूर्ण था। मैं खुश हूं कि, अपनी पारी से मैं टीम को बेहतर स्थिति में ला सका। तिहाई अंक तक पहुंचना मेरे दिमाग में नहीं था। बल्लेबाजों पर दवाब था और हमने स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी की। मैं पारी की शुरुआत की अहमियत जानता हूं और मुझे खुशी है कि मैंने इसमें सहयोग किया। “

ALSO READ:ENG vs IND: विराट कोहली के इस एक फैसले से हारा हुआ मैच भी आसानी से जीत गया भारत, देखें कैसे बदला कप्तान ने मैच

शार्दुल ठाकुर हैं इस अवार्ड के सही हकदार: रोहित शर्मा

Rohit Sharma Shardul Thakur

आपको बता दें कि, इस मैच में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। खास तौर पर उन्होंने जिस तरह से दोनों पारियों में बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ रहा। उन्होंने पहली पारी में 36 गेंदों पर 57 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 60 रन की अहम पारी खेली थी। उनकी इन पारियों ने टीम की जीत में काफी सहयोग किया। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में एक विकेट जबकि दूसरी पारी में दो विकेट भी चटकाए।

शार्दुल के इस हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए ही रोहित ने कहा कि,

“मुझसे ज्यादा ये अवार्ड शार्दुल ठाकुर डिजर्व करते थे।”

यहां आपको एक और जानकारी दे दें कि, ओवल मैदान पर बतौर एशियाई खिलाड़ी यूनिस खान और रोहित शर्मा ने ही मैन आफ द मैच खिताब जीते हैं।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के लिए हो चूका है भारतीय टीम का चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

ENG vs IND: विराट कोहली के इस एक फैसले से हारा हुआ मैच भी आसानी से जीत गया भारत, देखें कैसे बदला कप्तान ने मैच

994864 20210906185859

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 157 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड से लीड्स टेस्ट का बदला ले लिया और इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त भी बना ली। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 368 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई और दूसरी पारी में 210 रन पर आल आउट हो गई।

भारत ने बंद की इंग्लैंड की बोलती

India oval Celeb AP 571 855

भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन पर आउट हो गई थी और इसके बाद शायद ही किसी ने सोचा था कि, टीम इंडिया इस तरह से कमबैक करेगी और मैच को जीत लेगी। इंग्लैंड ने मैच की पहली पारी में 290 रन बनाए थे और 99 रन की बढ़त ली थी, लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने धावा बोला और रोहित शर्मा के शतक साथ ही रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतक के दम पर 466 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य था, लेकिन उमेश यादव ने तीन जबकि शार्दुल, बुमराह व जडेजा ने दो-दो विकेट लेकर मेजबान टीम की बोलती बंद कर दी। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के लिए हो चूका है भारतीय टीम का चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

विराट कोहली के इस फैसले से जीता भारत

WhatsApp Image 2021 09 06 at 6.50.06 PM

भारतीय टीम के इस जीत का श्रेय कप्तान विराट कोहली को भी जाता है। विराट कोहली के एक फैसले ने इस मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। पहले कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में जिस तरह से रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का प्रयोग किया वो काबिलेतारीफ़ था। विराट कोहली ने बहुत ही समझदारी से इंग्लैंड को उसके ही घर में आसानी से मात दे दी। पहली पारी के बाद तो ये लगने लगा था कि भारतीय टीम ये मैच हार जाएगी, लेकिन उसके बाद से जिस तरह से रोहित शर्मा, पुजारा और शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी की टीम इंडिया के जीत की उम्मीद बढ़ गई।

हालांकि इस फ़्लैट पिच पर सभी का मानना था कि मोहम्मद शमी, अश्विन और ईशांत शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा, लेकिन कप्तान कोहली ने जिस तरह गेंदबाजो का यूज किया वो सही में काबिलेतारीफ़ है और इसी फैसले की वजह से भारत जीतने में सफल रहा।