महज एक महीने में ही भारत ने एक बार और इतिहास रचते हुए एक और विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम कर कर लिया है. अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्वकप में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता. तो वही अब एक और महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने टी20 विश्वकप 2026 फाइनल में नेपाल को हराकर पहली बार चैंपियन बनी है. रविवार को कोलंबो में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर फाइनल में चैंपियंन बनी.
भारतीय टीम ने हासिल की बम्पर जीत बनी चैंपियंन
इस बार यह टी20 विश्वकप भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर आयोजन किया गया था. लेकिन श्रीलंका ग्रुप लीग में महज एक मैच ही जीत सकी. वही सेमी फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल पहुंचा था तो नेपाल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था इस तरह से दोनों टीम ने फाइनल में जगह बनायी थी. भारत ने पहले गेंदबाजी की और नेपाल को केवल 114 रन पर सिमट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 12 ओवर में लक्ष्य को चेज करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बता दें, फाइनल में भारतीय टीम ने पूरी तरह से कब्ज़ा बनाकर रखा था और नेपाल की टीम अपनी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाई.
ऐसे में खेला जाता है ब्लाइंड क्रिकेट
ब्लाइंड क्रिकेट के नियम बेहद अनोखे होते हैं, क्योंकि इसके मैच प्लास्टिक की सफेद गेंद से खेले जाते हैं. इस गेंद के अंदर मेटल से बने गोलाकार बेयरिंग भरे होता हैं. इससे जब गेंद लुढ़कती हुई बल्लेबाज के पास जाती है तो खड़खड़ाहट की आवाज से उसे शॉट लगाने में मदद मिलती है. बॉल फेंकने से पहले गेंदबाज, बल्लेबाज से पूछता है कि क्या वह खेलने के लिए तैयार है. वहीं बॉल फेंकने से पहले गेंदबाज को चिल्लाकर ‘प्ले’ बोलना होता है.
