टी20 विश्वक

टी20 विश्वकप में भारतीय फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. भारत से 6 रन से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टी20 विश्वकप से बाहर होने खतरा पाकिस्तान पर मंडरा रहा है. हालाँकि पाकिस्तान की टीम अभी भी 2 मैच बाकी है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है पाक 2 मैच हर भी चुकी है. अब उनका पॉइंट और नेट रनरेट में हालत बहुत पतली हो गयी. यही नहीं पॉइंट टेबल में ऐसा समीकरण भी बना रहा है जिसमे वह बिना मैच खेले टी20 विश्वकप से बाहर हो सकती है.

वही भारतीय टीम का अब ऐसा समीकरण बन चुकी है जिससे वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती नजर आ रही है वही भारतीय टीम की भिडंत किससे हो सकती है यह भी साफ़ हो चुका है. आइये समझते है सेमीफाइनल का समीकरण..

टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारत, समझे समीकरण

भारतीय टीम जहां अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है. वही पाकिस्तान का बाहर होना भी तय नजर आ रहा है. भारतीय टीम ग्रुप A में वही ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया ही. ग्रुप में A में भारत को पला वरीयता प्राप्त है जिससे वह ग्रुप में जीत कर पह्हला स्थान पर रहेगा. वही ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है जो जीतकर दूसरे नंबर रहेगी ICC ने दूसरी वरीयता दे रखी है. ऐसे में जब भारतीय टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेगी तो A1 टीम होगी. ग्रुप B के लिए ऑस्ट्रेलिया B2 होगी.

ऑस्ट्रेलिया-भारत पहुंच सकते है सेमीफाइनल

सुपर 8 के लिए  ICC 2 ग्रुप बनाएगी. जिसमे सभी ग्रुप के टॉप 2 टीमें होंगी जो सुपर खेलेगी. 8 टीमों को 2 ग्रुप में रखा जायेगा. ग्रुप A में 4 टीमों में पहला भारतीय टीम होगी. इस ग्रुप में पहले नंबर पर भारत और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया होगी, दोनों को एक ग्रुप में रखा जायेगा. इस ग्रुप में 4 टीमों में से सेमी फाइनल के लिए 2 टीमें चुनी जाएगी. ये दोनों टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया हो सकती है. जिसके बाद सेमीफाइनल में अपना मैच जीत कर ये टीमें फाइनल में भी पहुंच सकती है. भारत का सेमीफाइनल में पहुँचने का समीकारण साफ़ नजर आता है.

ALSO READ:IND vs PAK, TOSS: पाकिस्तान ने टॉस जीत कर चुनी गेंदबाजी, टॉस हारने के बाद रोहित ने प्लेइंग XI पर दिया बड़ा बयान

ऑटो रिक्शा वाले का बेटा बना करोड़पति! अब टी20 विश्वकप में भारतीय टीम की बचाएगा लाज, गरीबी में पला बड़ा, अब हुआ मालामाल