T20 world CUP
T20 world CUP team india

T20 world Cup, IND vs PAK: टी20 विश्व कप (T20 world Cup) का आगाज हो गया है। भारतीय टीम (indian cricket team) ने आयरलैंड को पहले मैच में हराकर टूर्नामेंट में विजय शुरुआत की है। अब भारतीय टीम का अगला मैच रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। इस मुकाबले में तीन अपनी पुख्ता तैयारियों के साथ मैदान पर उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का मौका दे सकते हैं। जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं। यह तीन खिलाड़ी पहली बार T20 world Cup में खेलते हुए नजर आएंगे।

T20 world Cup में इन 3 खिलाड़ी का डेब्यू

1. युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal)

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर है। वह भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह अब तक एक भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup) मैच नहीं खेल पाए हैं। अब उन्हें रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतार सकते हैं। इसी के साथ वह टी20 विश्व कप में भी अपना डेब्यू कर लेंगे।

2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक युवा ओपनर है। उन्होंने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके पहले वह भारत की ओर से टेस्ट वनडे टी20 में बड़ा ही अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। पहले मैच में उनकी जगह विराट कोहली ने ओपनिंग की थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। जिसके कारण एक बार फिर से नंबर तीन पर नजर आएंगे जबकि यशस्वी जायसवाल टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ में टी20 विश्व कप (T20 world CUP) में भी अपना डेब्यू कर सकते हैं।

3.कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

टी20 विश्व कप (T20 world CUP) के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को खास तौर पर चुना गया था। वह एक चाइना मैन गेंदबाज है जो स्लो पिच पर अच्छी तरीके से गेंद टर्न करा सकते हैं। लेकिन पहले मैच पिच गेंदबाजों के फेवर में होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिला। अब पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें जरूर मौका मिलेगा। उनका पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड भी है। इसके कारण उन्हें टी20 विश्व कप में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ALSO READ:IND vs IRE: हार के बाद भड़के आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग, भारत के इस खिलाड़ी को माना घातक