T20 WORLD CUP 2024

T20 WORLD CUP 2024: विश्व कप का आगाज होने में केवल एक दिन का समय शेष है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीम में हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें सैकड़ो खिलाड़ी शामिल है। लेकिन कुछ ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, जो वह रेप केस के कारण इस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीमों का हिस्सा नहीं बन पाया है। आईए जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन पर रेप केस होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2024) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

1. संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhan)

नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने अपनी स्पिन गेदों से दुनिया भर के बल्लेबाजों को फंसाने का दम रखते हैं लेकिन वें खुद रेप के के में फंस गए थे। संदीप के ऊपर नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा था। उन्हें नेपाल जिला कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन संदीप ने अपनी याचिका को हाईकोर्ट में दाखिल किया और उसके बाद संदीप निर्दोष पाए गए। उन्हें 15 मई को ही कोर्ट से राहत मिली। हालांकि अब निर्दोष साबित होने के बाद भी संदीप को अमेरिका ने T20 WORLD CUP 2024 के लिए वीज़ा देने से मना कर दिया।

2.दनुष्का गुनातिलके (Danushka Gunathilaka)

इस सूची में अगला नाम आता है श्रीलंका के दुनष्का गुनातिलके। वें एक समय श्रीलंका के अच्छे आलराउंडर थे और टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कई मैच जिता रहे थे। लेकिन श्रीलंका के दनुष्का गुणातिलका के उपर साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में रेप का आरोप लगा था। मामला हाईकोर्ट में पहुंचा और बाद में उन्हें निर्दोष पाया गया। श्रीलंका के लिए उन्होंने 9 टेस्ट मैच में 18.68 की औसत के साथ 299 रन बनाए हैं, वहीं 47 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 35.57 की औसत के साथ 1601 रनों को अपने नाम किया, जबकि 46 टी-20 मैच में उन्होंने 741 रन बनाए हैं। दनुष्का गुणातिलका भी इस बार टी-20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2024) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

3.निखिल चौधरी

आशीष चौधरी भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है उन्होंने बिग बेस में होबाट हरिकेन्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन उनके एक ऊपर रेप क्रिकेट करियर संकट में डाल दिया। दरअसल निखिल के ऊपर 20 साल की महिला के साथ बलात्कार के आरोपों लगे थे। लेकिन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया गया था। निखिल निर्दोष पाए गए थे। निखिल ने 9 मैच की 6 पारियों में 154 रन बनाए थे। इस कारण उन्हें आॅस्ट्रेलियाई टीम में T20 WORLD CUP 2024 में जगह नहीं मिली।

ALSO READ:ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, कहा ये भारतीय गेंदबाज लगाएगा विकेट की झड़ी, तो इस बल्लेबाज के बल्ले से निकलेंगे सबसे ज्यादा रन