Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स और प्रीति जिंटा ने लिया बड़ा फैसला, इन 5 खिलाड़ियों की IPL 2025 फाइनल बाद टीम से छुट्टी!

Punjab Kings
Punjab Kings

11 साल से जिस सपने को साकार करना चाह रही थी प्रीती जिंटा (Preity Zinta) की पंजाब किंग्स(PBKS) टीम, हालांकि इस बार उसके आस-पास पहुंच गई है। हालांकि इस सपने को साकार करने के लिए आज यानी 3 जून को आरसीबी (RCB) को फाइनल मैच में हराना होगा। इस सीजन पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रर्दशन किया है, लेकिन इसके बावजूद टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको आईपीएल (IPL) 2026 से पहले टीम से रिलीज किया जा सकता है।

आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनको आईपीएल (IPL) 2026 से पहले टीम से रिलीज किया जा सकता है।

पंजाब किंग्स (PBKS) ने इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज करने का बनाया मूडः

यश ठाकुरः

इस सूची में पहला नाम यश ठाकुर का आता है, यश ठाकुर को टीम में 1 करोड़ 60 लाख रूपये देकर टीम के साथ जोड़ा गया था, यश को दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन 2 मैचों में महज 1 ही विकेट ले सकें जिस कारण फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया जा सकता है।

जेवियर बार्टलेटः

जेवियर बार्टलेट को भी इसी सूची में रखा गया है जिनको आईपीएल (IPL) 2026 से टीम से रिलीज किया जा सकता है। इस साल के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 80 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन वो चार मैचों में महज दो ही विकेट ले सकें। जिसकारण आईपीएल 2026 से पहले उनको टीम से रिलीज किया जा सकता है।

कुलदीप सेनः

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 80 लाख रूपये के साथ अपनी टीम में जोड़ा था, लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

इसके अलावा उनके लिए प्लेइंग इलेवन में इस प्रकार की कोई योजना भी नहीं बनाई गई। ऐसे में लगता है कि आईपीएल 2026 से पहले उनको टीम से रिलीज किया जा सकता है।

ग्लेन मैक्सवेलः

ग्लेन मैक्सवेल जो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ये वो खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर विपक्षी टीम को नेस्तनाबूत करने का मदखम रखते हैं। लेकिन पिछले कई सीजन में ये देखने में आया है कि ग्लेन का बल्ला खामोश ही नजर आया है। इस साल भी उनका बल्ला बेहद खामोश नजर आया है। उन्होंने 7 मैचों के दौरान महज 48 रन बनाए हैं।

युजवेंद्र चहलः

आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले युजवेंद्र चहल को भी पंजाब किंग्स (PBKS) की फ्रेंचाइजी की ओर से रिलीज किया जा सकता है।

पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ खेले गए मैचों में कुछ मैचों में अपनी चोट के कारण टीम से बाहर ही रहें, उनका इस बार आईपीएल में इकॉनमी भी 10 के आस-पास रहा। जिस कारण उनको आईपीएल 2026 में टीम से रिलीज किया जा सकता है।

ALSO READ: IPL के बाद भारत को धोखा देकर इंग्लैंड पहुंचा यह भारतीय खिलाड़ी, England के लिए डेब्यू करते ही जड़ा शतक