Posted inक्रिकेट, न्यूज

T20 में इस भारतीय खिलाड़ी ने ठोका पहला दोहरा शतक, 79 गेंदें में जड़े 205 रन, चौके-छक्कों की बारिश के साथ मैदान में छाया बल्लेबाज

T20 में इस भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक, 79 गेंदें में जड़े 205 रन, चौके-छक्कों की बारिश के साथ मैदान में छाया बल्लेबाज
T20 में इस भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक, 79 गेंदें में जड़े 205 रन, चौके-छक्कों की बारिश के साथ मैदान में छाया बल्लेबाज

T20 क्रिकेट क्रिकेट के एक ऐसा फॉर्मेट है। जहां हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। महज 20 ओवर कैसे खेल में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना बेहद आम बात हो गई है। लेकिन T20 क्रिकेट में अगर दोहरा शतक देखने को मिले तो यह वाकई में एक बेहद आश्चर्यजनक उपलब्धि मानी जाती है। हालांकि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही कोई भी बल्लेबाज दोहरा शतक नहीं लग पाया हो। लेकिन कुछ T20 लीग ऐसी है जिसमें बल्लेबाजों ने ऐतिहासिक कारनामा किया है।

इस बल्लेबाज ने T20 फॉर्मेट में लगाया था दोहरा शतक

T20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सुबोध भाटी है। सुबोध ने 79 गेंद में तूफानी पारी खेलते हुए 205 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने यह कारनामा दिल्ली 11 और सिंबा टीम के बीच खेले गए क्लब T20 मैच के दौरान किया था।

मैदान पर लगाए 17 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के

सुबोध ने अपनी इस पारी में जहां 17 गगनचुंबी छक्के लगाए तो वही शानदार 17 चौक भी देखने को मिले। उन्होंने बाउंड्री से ही 170 रन बना लिए थे 149.39 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने मैदान पर जमकर गेंदबाजों की कुटाई की और T20 में अपना दोहरा शतक पूरा किया। सुबोध अपनी शानदार पारी के दम पर रातों-रात ही सुर्खियों में आ गए थे।

ऑल राउंडर खिलाड़ी है सुबोध भाटी

मैदान पर अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले सुबोध भाटी सिर्फ एक बल्लेबाज ही नहीं है बल्कि वह ऑलराउंडर खिलाड़ी है। दिल्ली और उत्तराखंड के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुके सुबोध अपनी गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित करते हैं। बात अगर सुबोध की क्रिकेट करियर की करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह 22 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं साथ ही 201 रन बनाए हैं लिस्ट ए में उन्होंने 29 मुकाबला खेलते हुए 44 विकेट लिए हैं और 155 रन बनाए हैं T20 में सुबोध ने 44 मुकाबले में 52 विकेट लिए हैं और 139 रन बनाए हैं।

Read More : ILT20 में खिलाड़ियों की लिस्ट का हुआ ऐलान, रिटेन प्लेयर्स और नए चेहरों की लिस्ट जारी, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...