Syed Mushtaq Trophy: इस वक्त देखा जाए तो घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी है जो शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस वक्त देखा जाए तो जो सैयद मुश्तक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Trophy) का सेमीफाइनल स्टेज का मुकाबला खेला जा रहा है, उसके लिए बडौदा, मुंबई, मध्य प्रदेश और दिल्ली की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है.
नॉकआउट स्टेज के लिए इन चार टीमों ने बड़ी ही मेहनत की है, जिसका इन्हें फल मिला है और इसी ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या की तरह एक ऑल राउंडर खिलाड़ी भारत को मिलता नजर आ रहा है जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपनी टीम के लिए योगदान देता है. इस खिलाड़ी के अंदर अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत है.
Syed Mushtaq Trophy: भारत को मिला दूसरा हार्दिक पांड्या
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यांश हेगडे हैं जो एक बार अगर क्रिज पर टिक जाए तो लंबे-लंबे चौके- छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं. इतना ही नहीं अपनी शानदार गेंदबाजी से भी वह विरोधी टीम के बल्लेबाजों के नाक में दम कर सकते हैं. यही वजह है कि उन्हें फ्यूचर हार्दिक पांड्या कहा जा रहा है और भविष्य में अगर हार्दिक पांड्या का कोई रिप्लेसमेंट हो सकता है तो वह सूर्यांश हेगड़े को माना जा रहा है.
21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Trophy) में मुंबई के लिए 8 मुकाबला खेलते हुए सात विकेट लिए हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 250 से ज्यादा का रहा है. इस खिलाड़ी के अंदर सूर्या जैसी बल्लेबाजी क्षमता और बुमराह जैसी गेंदबाजी कौशल नजर आती है.
सेमीफाइनल में मुंबई को मिली जीत
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Trophy) में मुंबई ने अपने सेमीफाइनल मुकाबला बड़ौदा के खिलाफ खेला जहां मुंबई की टीम ने अंजिक्य रहाणे के 98 रनों की पारी की मदद से 6 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया.
सूर्यांश हेगड़े ने एक गेंद पर छह रन बनाए क्योंकि उन्हें इतना ही खेलने का मौका मिला था, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने दो ओवर में 5.5 की इकोनॉमी से रन देते हुए एक विकेट लिया जो अपने कौशल से लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. यही वजह है कि अब इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है.