IND vs SA: 'मै हर गया मुझे गर्व है..' जीता मैच हारने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव, बताया क्यों नहीं दिया अक्षर पटेल को गेंदबाजी
IND vs SA: 'मै हर गया मुझे गर्व है..' जीता मैच हारने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव, बताया क्यों नहीं दिया अक्षर पटेल को गेंदबाजी

Suryakumar Yadav Statement:भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच में ही युवा खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका की धरती पर झंडा गाड़ दिया. भारतीय टीम पहला मैच के लिए डरबन के मैदान में साउथ अफ्रीका की घातक टीम से भिड़े. बांग्लादेश सीरीज जीतने के बाद सूर्या (Suryakumar Yadav) की कप्तानी की परीक्षा अब साउथ अफ्रीका की धरती पर होनी थी. भारतीय टीम इस मैच में टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी. अफ़्रीकी कप्तान मर्करम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद यही फैसला सबसे बड़ी गलती बन गयी. और टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे संजू ने जमकर रन बरसाया.

Suryakumar Yadav ने जीत के लिए संजू की शतक की नहीं इस बात की तारीफ

इस मैच में भारतीय टीम ने 202 रन मारे. जिसमे सबसे बड़ा हाथ संजू सैमसन का ही रहा . वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये. वही अभिषेक शर्मा ने पाने विकेट जल्दी गंवा दिए. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आये उन्होंने ताबड़ तोड़ शॉट खेलने में अपना विकेट गंवा दिए. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 17 गेंद में 21 रन बनाये. जिसमे उन्होंने 2 चौक और 1छक्का लगा दिए. जीत के बाद कप्तान सूर्या ने संजू की जमकर तारीफ़ की. और उन्होंने कई सारी बात की और पहले उनसे डरबन में भारत के रकार्ड के बार में पूछने पर कहा कि,

 इसके बारे में मुझे नहीं पता था, अभी पता चला है. पिछली 3-4 सीरीज में हमने क्रिकेट का अपना ब्रांड नहीं बदला है, जीत से बहुत खुश हूं।’ संजू सैमसन की पारी पर बोलते हुए कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में उसने जितनी मेहनत की है, उबाऊ काम किया है, वह उसका फल खा रहा है. वह 90 के स्कोर में था लेकिन फिर भी वह एक बाउंड्री की तलाश में थे और वही कर रहा था, यह दर्शाता है वह शतक के लिए नहीं अपने टीम के लिए खेल रहे थे.

सूर्या बताया कैसे स्पिनर की ली मदद

[महत्वपूर्ण चरण में स्पिनरों को लाने पर Suryakumar Yadav ने जवाब दिया कि, 

‘यही योजना थी, हम क्लासेन और मिलर के महत्वपूर्ण विकेटों की तलाश में थे और जिस तरह से उन्होंने (स्पिनरों ने) प्रदर्शन किया, वह अविश्वसनीय था। [इस पर कि क्या वह कप्तानी का आनंद ले रहे हैं उन्होने जवाब देते हुए कहा कि, जैसा कि मैंने पहले ही टॉस और पीसी में कहा था, लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है, मुझे कोई बोझ उठाने की जरूरत नहीं है,

जिस तरह से वे निडर रवैया दिखा रहे हैं, लड़के हैं मैं मैदान के अंदर और बाहर आनंद लेता हूं, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है. हम जिस ब्रांड का क्रिकेट खेलते हैं, भले ही हम कुछ विकेट खो देते हैं, हम बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं. यह एक टी20 खेल है, हम जानते हैं कि हमारे पास 20 ओवर हैं लेकिन अगर आप 17 ओवर में 200 रन बना सकते हैं तो क्यों नहीं.

ALSO READ:IND vs SA: वीवीएस लक्ष्मण के मास्टरस्ट्रोक की बदौलत पुरे मैच में कहीं नजर नहीं आई साउथ अफ्रीका भारत ने 61 रनों से जीत 1-0 की बनाई बढ़त