Suryakumar Yadav IND vs ENG Press Confrenss

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में आज भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने जोस बटलर (Jos Buttler) के 68 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए.

इंग्लैंड के 132 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 26 और तिलक वर्मा (Tilak Varma) के 19 के अलावा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 79 रनों की बदौलत भारत ने ये मैच 12.5 ओवरों में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. पहले टी20 में जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Suryakumar Yadav ने इन्हें दिया मैच जीतने का श्रेय

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में जीतने के बाद कहा कि

“जिस तरह से हमने शुरुआत की, उससे बेंचमार्क सेट हो गया. सभी गेंदबाजों ने अपनी-अपनी योजना बनाई और उसे क्रियान्वित किया (तीन स्पिनरों को चुनने पर) हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते थे. तीनों ही शानदार काम कर रहे हैं.”

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की तारीफ करते हुए कहा कि

“वह चीजों को बहुत सरल बनाए हुए हैं, उनकी तैयारी बिल्कुल सही है.”

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तारीफ़ करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“उन्होंने (अर्शदीप) जिम्मेदारी ली और वह लगातार ऐसा कर रहे हैं. गौती भाई ने बहुत स्वतंत्रता दी है. हम फील्डिंग कोच के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं.”

पहले टी20 के लिए कुछ ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

भारत (प्लेइंग इलेवन)- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ: Varun Chakaravarthy: ‘ये पिच स्पिन नही सीमर्स के लिए..’, पहले मैच में ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ जीतते ही वरुण चक्रवर्ती ने दिया बड़ा बयान