सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर ख़िताब जीतने के बाद से ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2021 से ही बेहद खराब रहा है, जिसके बाद नीता अंबानी ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2024 से ठीक पहले लगातार 2 आईपीएल फाइनल खेलने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड करके अपना कप्तान बना दिया.
नीता अंबानी और मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सही नही लगा, जिसके बाद इन खिलाड़ियों के साथ खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुरे आईपीएल मुंबई इंडियंस से बेहद खफा थे. अब खबर आ रही है कि सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का फैसला कर लिया है.
आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं Suryakumar Yadav
आईपीएल 2025 से पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान और टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. सूर्यकुमार यादव अब मुंबई इंडियंस को छोड़ किसी दूसरे फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल 2025 खेलते हुए नजर आ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में बेहद खतरनाक फॉर्म में हैं और मुंबई इंडियंस उन्हें किसी भी हालत में रिलीज नही करना चाहती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का फैसला कर लिया है. आईपीएल 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर खबर आ रही है कि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें एक बार फिर अपने साथ जोड़ना चाहती है. ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ट्रेड के जरिए केकेआर सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.
आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं Suryakumar Yadav
केकेआर की टीम आईपीएल 2024 में विजेता रही थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट अब श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाए रखना नहीं चाहती है, इसके पीछे की वजह ये है कि श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसके साथ ही वो दूसरे टी20 लीग भी नही खेलते हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब उन्हें आगे टीम की कमान नहीं सौंपना चाहती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनने का भी ऑफर दिया है, ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में केकेआर की जर्सी में नजर आते हैं, तो इस बार वो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. इसके पहले वो गौतम गंभीर की कप्तानी में इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
आईपीएल में अब तक कैसा रहा है Suryakumar Yadav का प्रदर्शन?
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अब तक कुल 150 मैच खेले हैं. इन 150 मैचों की 132 पारियों में भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32.08 के औसत और 145.32 के स्ट्राइक रेट से 3594 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 नॉट आउट का रहा है.
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था, लेकिन उनका डेब्यू बेहद खराब रहा था, इस सीजन उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला और वो बिना कोई रन बनाए आउट हो गये, इसके बाद 2013 में उन्हें कोई मौका नहीं मिला. आईपीएल 2014 में केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल में अब तक इस विस्फोटक बल्लेबाज के बल्ले से 2 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं.