Suryakumar Yadav on Team India T20I

Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल ग्वालियर में खेला जाएगा. इस पहले मैच के लिए दोनों देशों पहुंच चुकी हैं, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के आलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) चोटिल होकर पुरे सीरीज से बाहर हो गये हैं. बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति ने उनकी जगह तिलक वर्मा को बुलावा भेजा है, जो कल से टीम का हिस्सा होंगे.

ग्‍वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं. भारतीय कप्तान ने इस दौरान बताया कि पहले टी20 में कौन सा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का एक्स फैक्टर साबित होगा.

Suryakumar Yadav ने दिया हिंट मयंक यादव कर सकते हैं डेब्यू

भारतीय कप्तान जब आज प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि कौन सा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का एक्स फैक्टर साबित होगा, इस पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मयंक यादव (Mayank Yadav) का नाम लिया है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इस स्टेटमेंट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मयंक यादव कल बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बयान में कहा कि

“यह सीरीज युवाओं के लिए अच्छा मौका है. मयंक यादव और अन्य प्‍लेयर एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. मैंने अब तक उन्‍हें नेट्स में नहीं खेला है, मैंने उसकी क्षमता और वह जो प्रभाव डाल सकता है उसे देखा है.”

वहीं जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पूछा गया कि क्या मयंक यादव कल डेब्यू करेंगे तो उन्होंने इसका सीधा जवाब न देते हुए कहा कि

“हम अभी टीम पर चर्चा कर रहे थे. अगर आप मुझसे 10 मिनट बाद पूछते तो मैं आपको बता देता कि वह खेलेंगे या नहीं, लेकिन निश्चित रूप से उसके पास वह अतिरिक्त गति है. उसे ठीक से संभालने की जरूरत है. वह भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं. वह अभी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.”

आईपीएल में LSG के लिए कैसा रहा है मयंक यादव का प्रदर्शन?

मयंक यादव ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई मैच नही खेला है, लेकिन आईपीएल में वो केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा हैं. मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंटस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन इस दौरान चोट की वजह से वो फ्रेंचाइजी के लिए सिर्फ 4 मैच खेल सके थे.

आईपीएल 2024 के दौरान हर कोई उनकी स्पीड और लाइन लेंथ का दीवाना था, इसके बाद से ही माना जाने लगा था कि जल्द ये युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएगा. आईपीएल 2024 में एलएसजी के लिए खेले गये अब तक के अपने 4 मैचों में मयंक यादव ने 6.98 के इकॉनमी और 12.14 के औसत से 7 विकेट अपने नाम किया है.

शिवम दुबे के बाहर होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए अपडेटेड भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव और तिलक वर्मा.

ALSO READ: शिवम दुबे की फूटी किस्मत पहले टी20 से 1 दिन पहले चोटिल होकर बाहर, BCCI ने MI के इस आलराउंडर को दिया उनकी जगह मौका