भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 मैच कल डरबन में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि इसी मैच के बीच भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन (Marco Jansen) के बीच नोकझोंक हुई, जिसके बाद अंपायर को बीचबचाव में उतरना पड़ा.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन के बीच नोकझोंक हुई, विवाद इतना बढ़ गया कि बचाव के लिए दोनों मैदानी अंपायर को बीच में आना पड़ा, अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IND vs SA: 15वें ओवर में हुआ सूर्यकुमार यादव और मार्को यान्सन के बीच नोकझोंक
ये घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर की है. जब रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिच के राइट साइड से एक थ्रो कलेक्ट किया, जो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मार्को यान्सन को पसंद नही आया और उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से कुछ कहा.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 8, 2024
इसके बाद अपने खिलाड़ी से होती झड़प को देख कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मामले को अपने हाथ में लिया और मार्को यान्सन से कुछ कहा दोनों के बीच थोड़ी देर तक बहस होती रही, जिसके बीच बचाव में अम्पायर्स को भी उतरना पड़ा, हालांकि सूर्यकुमार यादव इससे खुश नजर नही आए. वापस लौटते हुए सूर्यकुमार यादव और गेराल्ड कोएत्जी को भी आपस में भिड़ते हुए देखा गया.
IND vs SA: भारत ने एकतरफा मुकाबले में जीत की हासिल
भारतीय टीम (IND vs SA) टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसके बाद टीम इंडिया ने संजू सैमसन के तूफानी शतकीय पारी और तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 202 रन बनाए. इसके बाद जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने अफ्रीका को 141 रनों पर आलआउट कर दिया. भारतीय टीम ने 61 रनों से ये मैच अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.