Suryakumar Yadav: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर 8 में भारतीय टीम (Team India) अपनी जगह पक्की कर चुकी है और इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज में मौजूद है, जहां वो अपनी तैयारियों में लगी हुई है. आज भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम इस समय दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम है. भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच बेहद महत्वपूर्ण होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Suryakumar Yadav ने कही ये बात
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि
“यदि आप पिछले दो साल से नंबर वन बल्लेबाज हैं, तो आपको अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से खेलना आना चाहिए. साथ ही टीम की जरूरत क्या है इसका भी पता होना चाहिए. ये आपको एक बेहतर बल्लेबाज बनाता है, मैं यही करने की कोशिश करता हूं. जब पिच से आपको कोई मदद नहीं मिल रही तो शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है, जब कोई आपके खेलने के तरीके से वाकिफ हो, उस वक्त आपको समझदारी से बल्लेबाजी करनी पड़ती है.”
अमेरिका के खिलाफ भारत को दिलाई थी Suryakumar Yadav ने जीत
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम का सामना अमेरिका की टीम से हुआ, जहां अमेरिका की टीम ने भारत के सामने 111 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने अपने 2 शुरुआती विकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में गिरा.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी की कमान संभाली और 49 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम इंडिया को 7 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की थी.