Asia Cup की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। इस साल Asia Cup की मेजबानी भारत के पास मौजूद है भारत की मेजबानी में साल Asia Cup का आयोजन यूएई में किया जाएगा। आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप इस साल T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया में भी जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ चुकी है। जिसमें टीम इंडिया की कमा एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। किन खिलाड़ियों को मिला है एशिया कप में खेलने का मौका लिए जानते हैं।
Asia Cup की टॉप बॉर्डर में शामिल होंगे यह खिलाड़ी
Asia Cup के लिए अगर टीम इंडिया के ओपनिंग ऑर्डर की बात करें तो एक बार फिर ओपनिंग ऑर्डर की जिम्मेदारी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन उठाते हुए दिखाई देंगे तो वही मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। तिलक वर्मा काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह टीम के अहम खिलाड़ी भी बन गए हैं तो वही श्रेया का आईपीएल के प्रदर्शन के बाद चुना जाना लगभग तय दिखाई दे रहा है। दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए उनका सिलेक्शन हो चुका है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह खिलाड़ी एशिया कप में भी दिखाई देगा।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी
एशिया कप 2025 में भारत की ओर से तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। जिसमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का नाम सामने आ रहा है वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से चायनामैन यानी कि कुलदीप यादव निभाते हुए दिखाई देंगे चक्रवर्ती संभालेंगे। वहीं अगर बात गेंदबाजी यूनिट की करें तो मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, संभालते हुए दिखाई देंगे।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुदंर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
Read More : Asia Cup 2025: भारत से लगातार हार का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने चुनी मजबूत टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मौका!