Team India: ना सूर्यकुमार यादव ना हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर का ये खास खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान!
Team India: ना सूर्यकुमार यादव ना हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर का ये खास खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान!

Team India के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का निरंतर खराब प्रदर्शन खिलाड़ी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। जिसके चलते रोहित को इस समय कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन इन सब के बीच में सबसे बड़ा सवाल रोहित की कप्तानी पद पर उठ रहा है। निरंतर खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा के हाथों से Team India के कप्तानी भी फिसल सकती है या फिर खुद रोहित सन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में टीम का अगला कप्तान कौन होगा अभी भी यह सवाल बने हुए हैं। ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा हैं जो टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बन सकता हैं।

Team India को मिल गया अपना अगला कप्तान

भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद आईपीएल में अपने बल्ले से भौकाल मचा रहे श्रेयस अय्यर को टीम का परमानेंट कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अय्यर का वनडे क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वहीं अगर बात आईपीएल की करें तो 2024 में केकेआर कप्तानी करते हुए खिलाड़ी ने आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस सीजन में भी अय्यर का बल्ला जमकर गरज रहा है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर का दमदार प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई की तरफ से उन्हें Team India का कप्तान नियुक्त किया गया। जिसके बाद खिलाड़ी ने मैदान पर बतौर बल्लेबाज के साथ- साथ खुद को बतौर कप्तान भी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 ग्रुप स्टेज में 6 मुकाबले खेले पांच मुकाबले में जीत के साथ इस ट्रॉफी को अपने नाम किया।

अय्यर की कप्तानी के आंकड़े देते हैं गवाही

बात अगर अय्यर की अब तक कप्तानी के आंकड़ों की करें तो खिलाड़ी 13 T20 मैच में मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं। जहां उन्होंने 11 मैचों में टीम को जीते दिलाई है तो वहीं दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के लिए 11 लिस्ट ए वनडे मुकाबले में कप्तानी कर चुके अय्यर ने 15 माचो में जीत हासिल की है। टीम को चार मैचों में हार मिली है और दो मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला है। इसके अलावा अय्यर IPL में भी अपनी कप्तानी का अनुभव दिखा चुके हैं। बीते सीजन कर की कप्तानी संभलकर Team India को ट्रॉफी जीतने वाले अय्यर इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं।

ALSO READ:IPL 2025: पहले 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर नीलामी किया बेइज्जती, अब बीच में आईपीएल में CSK ने खरीद कर करायी आईपीएल में एंट्री