भारतीय टीम (Team India) का इंग्लैंड द्वारा समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम अपने घर भी पहुंच गई है। एक बार फिर भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है। इंग्लैंड के साथ इस दौरे पर Team India को पांच मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने हैं।
हालांकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सीमित ओवरों की सीरीज का भी शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम सिलेक्शन पर भी अपना काम शुरू कर दिया है। इस वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज का भी शेड्यूल जारी कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव संभालेंगे Team India की कमान
रोहित शर्मा के T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद जहां बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए सूर्यकुमार यादव को Team India का कप्तान नियुक्त किया था । सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
अभी तक भारतीय टीम एक भी सीरीज नहीं हारी है। जिसको देखते हुए बीसीसीआई एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव कोई कप्तानी पर देने के पक्ष में है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच धुरंधर खिलाड़ियों की एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए बाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल 2024 के बाद से उन्होंने T20 में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। जायसवाल इस समय शानदार फार्म में भी चल रहे हैं तो वही रियान पराग भी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। मीडिया खबरों की माने इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा संजू सैमसन वाशिंगटन सुंदर को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। दरअसल संजू T20 प्रारूप में काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। अशदीप सिंह भी इंग्लैंड की पिच पर काफी किफायती गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज के लिए भारत की टीम
1 जुलाई : पहला टी20 मैच
4 जुलाई : दूसरा टी20 मैच
7 जुलाई : तीसरा टी20 मैच
9 जुलाई : चौथा टी20 मैच
11 जुलाई : पांचवां टी20 मैच
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.