Posted inक्रिकेट, न्यूज

काव्या मारन ने IPL 2026 के लिए कप्तान का किया ऐलान, इस मैच विनर खिलाड़ी को सौंपी SRH की कप्तानी

Sunrisers Hyderabad IPL 2026 SRH
काव्या मारन ने IPL 2026 के लिए कप्तान का किया ऐलान, इस मैच विनर खिलाड़ी को सौंपी SRH की कप्तानी

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में काव्या मारन की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल खेला था, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आईपीएल 2025 में पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर रही थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन 14 में से सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल की थी और 7 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जबकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. हालांकि अब काव्या मारन की टीम ने एक बार फिर पैट कमिंस (Pat Cummins) पर ही भरोसा जताया है.

पैट कमिंस बने Sunrisers Hyderabad के कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने सोशल मीडिया पर पैट कमिंस की कुछ तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए लिखा “साल 2024, 2025 के बाद ऑरेंज आर्मी की कमान आगामी सीजन के लिए पैट कमिंस संभालेंगे.”

 

पैट कमिंस को भारत को हराने का फायदा मिला था और उन्हें आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया था, जो पहले एडेन मार्करम के हाथो में थी. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 फाइनल में शिकस्त दी थी, वहीं आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में भारत को हराया था.

इसके बाद काव्या मारन ने पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में मेगा ऑक्शन में खरीदा और अपनी टीम का कप्तान बनाया था.

आईपीएल 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेन और रिलीज लिस्ट

SRH की रिलीज – अभिनव मनोहर, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी.

SRH की रिटेन – ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर समरन, ईशान किशन, हेनरी क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्स, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जिशान अंसारी.

ALSO READ: गिल बाहर, बुमराह को आराम, ऋषभ पंत (कप्तान), सरफराज को बुलावा, दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...