लॉटरी

आईपीएल एक ऐसा मंच है जो हर साल कई युवा खिलाड़ियों को सामने लाता हैं जो रातोंरात स्टार बन जाते हैं।‌ अब आईपीएल 2025 में भी हमने अब तक कई युवा खिलाड़ियों को देखा है जो शानदार खेल दिखा रहे हैं और उसमें एक ऐसा ही नाम सामने आया है जो काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहा हैं। काव्या मारन के लिए यह लॉटरी ही मानी जायेगी.

अनिकेत वर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीता लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने सभी को अपनी प्रतिभा से काफी प्रभावित किया। उन्होंने 13 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के लगाए।

अनिकेत वर्मा ने रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी को  5 छक्के लगाए और अपनी पावर दिखाई। अनिकेत वर्मा 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सभी का दिल जीता।

30 लाख रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

अनिकेत वर्मा अब तक सिर्फ 1 ही डॉमेस्टिक मैच खेले हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग में देखा और उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनको आईपीएल नीलामी में 30 लाख रुपए में खरीदा। वो बड़े बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं और उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में इसकी झलक दिखाई।

अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैं जो मध्यप्रदेश के लिए खेलते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के लिए भी उन्होंने अब तक सिर्फ 1 मैच खेला हैं। अनिकेत वर्मा जैसे खिलाड़ियों की किस्मत आईपीएल ने बदल डाली हैं और वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगे चलकर काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहेंगे।

ALSO READ:3 दिग्गज खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कांट्रेक्ट, ईशान किशन समेत इनकी चमकी किस्मत, BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तैयार